किसानों ने किया प्रदर्शन

केंद्र सरकार की ओर से पारित किए गए कृषि कानून को रद करवाने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आर्थिक आजादी प्राप्त करने के लिए देशव्यापी ट्रैक्टर मार्च निकालने के दिए निमंत्रण पर रविवार को जम्हूरी किसान सभा एरिया कमेटी कलानौर की अध्यक्षता में दर्जनों गांवों में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Aug 2021 03:25 PM (IST) Updated:Mon, 16 Aug 2021 03:25 PM (IST)
किसानों ने किया प्रदर्शन
किसानों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, कलानौर : केंद्र सरकार की ओर से पारित किए गए कृषि कानून को रद करवाने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आर्थिक आजादी प्राप्त करने के लिए देशव्यापी ट्रैक्टर मार्च निकालने के दिए निमंत्रण पर रविवार को जम्हूरी किसान सभा एरिया कमेटी कलानौर की अध्यक्षता में दर्जनों गांवों में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। बाबा कार स्टेडियम कलानौर से सैकड़ों ट्रैक्टरों का मार्च विभिन्न गांवों को रवाना किया गया। किसान नेता जगजीत सिंह गोराया ने कहा कि कृषि कानून रद करवाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से ट्रैक्टर मार्च निकालने का आह्वान किया गया था। उन्होंने बताया कि मार्च कलानौर से कोट मिया साहिब, दलेरपुर, खुशीपुर, मस्तकोट, वडाला बांगर, शाहपुर, अमरगढ़, नानोहारनी, भंडाल, पन्नवां, जोगोवाल, पिडिया, नड़ांवाली, कोटला मुगला आदि दर्जनों गांवों से होता हुआ पुन: कलानौर में आकर संपन्न हुआ। इस मौके पर किसान नेता सुखजिदर सिंह, जगदीश सिंह, जरनैल सिंह, कुलदीप सिंह,हरभजन सिंह, गुरमीत सिंह, गुरिदरपाल सिंह, बलजीत सिंह गोराया, रणधीर सिंह, बलदेव सिंह, कुलवंत सिंह, लखविदर सिंह, सुरिदर शर्मा, दिलबाग सिंह, हरविदर सिंह, गुरमेज सिंह, गुरसेवक सिंह, कश्मीर सिंह, जसबीर सिंह गोराया आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी