किसानों ने सरकार के खिलाफ निकाला रोष मार्च

संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने दुकरानदारों के साथ काहनूवान के बाजार में रोष मार्च निकाला

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 03:58 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 03:58 PM (IST)
किसानों ने सरकार के खिलाफ निकाला रोष मार्च
किसानों ने सरकार के खिलाफ निकाला रोष मार्च

संवाद सहयोगी, काहनूवान :

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता व किसान शनिवार को सुबह नौ बजे ही काहनूवान में पहुंच गए। यहां उन्होंने दुकरानदारों के साथ विचार विमर्श करने के बाद काहनूवान के बाजार में रोष मार्च निकाल लाकडाउन व मौजूदा सिस्टम के विरोध में नारेबाजी की।

किसान गुरदेव सिंह, मनोहर सिंह, वरिदर सिंह ने कहा कि यह जो भी नीतियां सरकार अपना रही है, यह किसान मजदूर व दुकानदारी को खत्म करने वाली है। किसान नेताओं ने कहा कि वह पंजाब व केंद्र सरकार की हर उस नीति का विरोध करते हैं, जिसमें आम लोगों को दुकानदारों व किसानों को कोरोना की आड़ में रोजगार से वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने सरकार सरकार की इस दमनकारी नीति से दुकानदार किसान व मजदूर भूखमरी वाले हालातों में पहुंच सकते हैं।

chat bot
आपका साथी