बटाला में भी बंद रहीं दुकानें, चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस

सोमवार को भारत बंद के दौरान बटाला के गांधी चौक व अमृतसर-पठानकोट हाईवे पर आढ़तियों व किसानों जत्थेबंदियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:41 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:41 PM (IST)
बटाला में भी बंद रहीं दुकानें, चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस
बटाला में भी बंद रहीं दुकानें, चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस

संवाद सहयोगी, बटाला : सोमवार को भारत बंद के दौरान बटाला के गांधी चौक व अमृतसर-पठानकोट हाईवे पर आढ़तियों व किसानों जत्थेबंदियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरने में किसानों को आमजन-दुकानदारों का समर्थन मिला। मेडिकल सेवाएं से संबंधित दुकानें खुली रहीं। वहां पर दवा लेने तथा इलाज के लिए मरीजों को जाने के लिए किसी प्रकार से दिक्कत नहीं आने दी गई।

सुबह छह बजे से लेकर शाम चार बजे तक संयुक्त किसान संगठनों ने बटाला के गांधी चौक, सुखा सिंह मेहताब चौक, कादियां चुंगी व अमृतसर-पठानकोट हाईवे पर धरना देकर चक्का जाम कर दिया। कुछ दुकानदारों को तंग-परेशान करने व बंद करवाने के वाक्या सामने आए। उधर, पुलिस प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था को बरकार रखने के लिए पूर्व से ही एसएसपी द्वारा विभिन्न टीमों का गठन कर दिया गया। चक्का जाम वाली जगहों पर पुलिस की विभिन्न टुकड़ियों को तैनात कर दिया गया। मेडकिल व एंबुलैंस को लेकर किसी प्रकार की किसानों द्वारा रुकावट नहीं डाली गई। धरना प्रदर्शन करने के दौरान राहगीरों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। किसानों ने राहगीरों को वापस जबरन भेजा। शिक्षण संस्थान बंद

किसानों की देश बंद काल के कारण बटाला के सभी शिक्षण संस्थान बंद रहे। शहर में स्कूल-कालेज मिलाकर लगभग 100 की संख्या से ऊपर है। सोमवार को ये सब संस्थान बंद रहे। बस, ट्रांसपोर्ट सेवाएं बंद

किसानों के समर्थन में मंगलवार को बस, ट्रांसपोर्ट सुविधाएं मुकम्मल बंद रही। पंजाब रोडवेज बस स्टैंड से लगभग पंजाब और अन्य राज्यों में जाने वाली सरकारी 115 बसों का चक्का जाम रहा। इसके अलावा निजी बस चालकों ने भी किसानों के बंद में पूर्ण समर्थन देते हुए अपनी सेवाएं बंद रखी। सरकारी दफ्तरों में छुट्टी जैसा रहा माहौल

किसानों द्वारा देश बंद की काल के बाद सरकारी दफ्तरों में भी छुट्टी जैसा माहौल रहा। लोग सरकारी दफ्तर में नहीं दिखाई दिए। सिर्फ स्टाफ ही अपने-अपने कार्य करने में व्यस्त दिखा। खालसा एड की टीम भी धरने में पहुंची

बता दें कि किसानों की तरफ से गांधी चौक पर चल रहे केंद्र सरकार के खिलाफ धरने प्रदर्शन में खालसा एड की टीम भी पहुंची। धरने के पास ही खालसा एड ने अपना काउंटर लगाकर धरने में उपस्थित किसानों के लिए लंगर पानी का व्यवस्था किया। 144 की उड़ी धज्जियां

रविवार को देर रात उपायुक्त गुरदासपुर मोहम्मद इशफाक की तरफ से 144 लागू कर दी गई थी, वही सोमवारा को किसानो की तरफ से 144 की धज्जियां उड़ाई गई।

chat bot
आपका साथी