बीएसएफ के सहयोग से कंटीली तारों के पार गेहूं की बुआई कर रहे किसान

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर में बीएसएफ के सहयोग से कंटीली तारों के पार खेतों में गेहूं की बुआई जोरों पर हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 11:57 PM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 11:57 PM (IST)
बीएसएफ के सहयोग से कंटीली तारों के पार गेहूं की बुआई कर रहे किसान
बीएसएफ के सहयोग से कंटीली तारों के पार गेहूं की बुआई कर रहे किसान

संवाद सहयोगी, कलानौर : भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर में बीएसएफ के सहयोग से कंटीली तारों के पार खेतों में गेहूं की बुआई जोरों पर हो रही है। इस संबंध में किसान बलविदर सिंह, सतनाम सिंह, परमजीत सिंह, बलदेव सिंह, गुरविदर सिंह, मलकीत सिंह, हरजीत सिंह, अमरीक सिंह ने कहा कि बीएसएफ की मदद से जहां पहले कंबाइन हार्वेस्टर से धान की कटाई की गई है। वहीं किसानों द्वारा कंटीली तार के पार खेतों में अब गेहूं बोया जा रहा है क्योंकि यह बुआई के लिए उपयुक्त समय है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ की ओर से कंटीली तारों पर लगे फाटक समय पर खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंटीली तार के पार गेहूं की बुआई के लिए जाते समय बीएसएफ के गार्ड (जवान) अपनी सुरक्षा को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पूरी तत्परता से सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवान कंटीली तारों के पार खेती में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से सीमांत किसान कंटीली तार के पार लंबी फसल बोने के बजाय छोटी फसल की खेती कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गेहूं और धान की अधिकांश फसलें सीमांत किसानों द्वारा कंटीली तार के पार उगाई जाती हैं। इस अवसर पर किसानों ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने हर मौसम में गेहूं की बुआई और कटाई का संयोजन देकर सीमांत किसानों का दिल जीत लिया है। उन्होंने कहा कि सीमा पर महिला कांस्टेबलों की तैनाती के बाद सीमा क्षेत्र की महिलाओं को भी राहत मिली है। बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि बीएसएफ और किसानों का घनिष्ठ संबंध है और बीएसएफ हमेशा किसानों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।

chat bot
आपका साथी