किसान गेहूं के नाड़ को लगा रहे आग

दूषित हो रहे वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पंजाब सरकार द्वारा गांव स्तर पर पौधे लगाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 05:36 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 05:36 PM (IST)
किसान गेहूं के नाड़ को लगा रहे आग
किसान गेहूं के नाड़ को लगा रहे आग

संवाद सहयोगी, कलानौर : दूषित हो रहे वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पंजाब सरकार द्वारा गांव स्तर पर पौधे लगाए जा रहे हैं। वहीं इस कोरोना की महामारी के दौरान किसानों द्वारा सरकारी आदेशों को दरकिनार करके बेखौफ गेहूं के नाड़ को आग लगाकर वातावरण को दूषित किया जा रहा है।

रविवार को विभिन्न गांवों के अलावा गांव बुच्चे नंगल के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने गेहूं के नाड़ व अवशेष को किसानों द्वारा आग लगाई गई। किसानों द्वारा लगाई जा रही आग से वन विभाग द्वारा लगाए गए पौधे भी जलकर राख हो रहे हैं। वहीं धुएं से जहरीली हवा वातावरण को प्रदूषित कर रही है। उधर, कृषि विशेषज्ञों का कहा है कि गेहूं के नाड़ को आ लगाने से जमीन की उपजाऊ शक्ति कम होती है। वहीं जमीन में किसानी मित्र भी नष्ट हो रहे हैं। कोरोना की महामारी के दौरान गेहूं के नाड़ को आग लगाने से गुरेज करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी