नहीं मिले बकाया 45 करोड़ रुपये, गन्ना मिलों का घेराव करेंगे किसान

गन्ने की बकाया राशि नहीं मिलने के विरोध में किसान संगठनों ने अब गन्ना मिलों का घेराव करने का फैसला किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 04:25 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 04:25 PM (IST)
नहीं मिले बकाया 45 करोड़ रुपये, गन्ना मिलों का घेराव करेंगे किसान
नहीं मिले बकाया 45 करोड़ रुपये, गन्ना मिलों का घेराव करेंगे किसान

संवाद सहयोगी, काहनूवान : गन्ने की बकाया राशि नहीं मिलने के विरोध में किसान संगठनों ने अब गन्ना मिलों का घेराव करने का फैसला किया है। इस घेराव को सफल करने के लिए मंगलवार को किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के जोन संत बाबा लाल सिंह कुल्ली वाले जी द्वारा प्रधान सोहन सिंह गिल की अध्यक्षता में विभिन्न गांवों में बैठकों का दौर शुरू किया गया है। इस दौरान किसानों ने गन्ना मिल मालिकों और पंजाब सरकार के खिलाफ रोष जताया।

गन्ना मिल के मालिकों व पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसान नेता सोहन सिंह गिल ने बताया कि गन्ने की बकाया राशि 45 करोड़ रुपये जारी नहीं की जा रही है। वहीं गन्ने का रेट 500 रुपये करने की मांग के लिए अब मुकेरियां गन्ना मिल के सामने पक्का धरना लगाया जा रहा है। इस संघर्ष को शुरू करने के लेकर किसानों को लामबंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार से अपनी बकाया राशि व गन्ने का रेट 500 रुपये करवाकर ही दम लेंगे। वे अपनी मांग को लेकर लंबा संघर्ष करेंगे। इस मौके पर इकबाल सिंह, दलबीर सिंह, लखविदर सिंह, हरदीप सिंह, सुखविदर, खजान सिंह, बलदेव सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी