मंडियों में 50 क्विटंल गेहूं लाने की लगाई शर्त पर प्रदर्शन

पंजाब सरकार की ओर से मंडियों में 50 क्विटल ही गेहूं लाने पर लगाई गई शर्त पर किसान संगठनों ने गांव खन्ना चमारा में रोष प्रदर्शन किया। धीर सिंह जोगिदर सिंह व कुलवंत सिंह ने संयुक्त तौर पर कहा कि पहले ही क‌र्फ्यू के चलते सरकार द्वारा जारी की गई हिदायतों के कारण किसानों को परेशानी हो रही है। वहीं अब पंजाब सरकार ने एक किसान पर एक दिन में सिर्फ 50 क्विटंल गेहूं ही मंडियों में लाने की लगाई शर्त से किसानों को और परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि प्रति किसान कम से कम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Apr 2020 05:27 PM (IST) Updated:Sun, 19 Apr 2020 06:08 AM (IST)
मंडियों में 50 क्विटंल गेहूं लाने की लगाई शर्त पर प्रदर्शन
मंडियों में 50 क्विटंल गेहूं लाने की लगाई शर्त पर प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, डेरा बाबा नानक

पंजाब सरकार की ओर से मंडियों में 50 क्विटल ही गेहूं लाने पर लगाई गई शर्त पर किसान संगठनों ने गांव खन्ना चमारा में रोष प्रदर्शन किया। धीर सिंह, जोगिदर सिंह व कुलवंत सिंह ने संयुक्त तौर पर कहा कि पहले ही क‌र्फ्यू के चलते सरकार द्वारा जारी की गई हिदायतों के कारण किसानों को परेशानी हो रही है। अब पंजाब सरकार ने एक किसान पर एक दिन में सिर्फ 50 क्विटंल गेहूं ही मंडियों में लाने की लगाई शर्त से किसानों को और परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि प्रति किसान कम से कम 100 क्विटल गेहूं लेकर आने की अनुमति दी जाए। कटाई के उपरांत गेहूं को मजबूरन घरों में स्टोर करने के बाद मंडी लेकर आने वाले किसानों को प्रति क्विटल 200 रुपये बोनस की अदायगी की जाए और बीमारी से बचाव के लिए मंडियों में गर्म पानी, चाय व बैठने के लिए उचित प्रबंध किया जाए। इस मौके पर लखविदर सिंह, भिदर सिंह, सोहन सिंह, बलदेव सिंह, कुलवंत सिंह, धीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी