रेल रोको आंदोलन में शामिल होने के लिए किसान दिल्ली रवाना

केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार द्वारा पास किए गए खेती बिलों के विरोध में किसानों द्वारा संघर्ष शुरू किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:46 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:46 PM (IST)
रेल रोको आंदोलन में शामिल होने के लिए किसान दिल्ली रवाना
रेल रोको आंदोलन में शामिल होने के लिए किसान दिल्ली रवाना

संवाद सहयोगी, काहनूवान : केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार द्वारा पास किए गए खेती बिलों के विरोध में किसानों द्वारा संघर्ष शुरू किया गया है। किसानों ने अब राष्ट्रीय स्तर के रेलवे मार्ग ठप कर दिए गए हैं। इन रेलवे मार्गो पर किसानों की भारी उपस्थिति बनाने के लिए बड़े स्तर पर गांवों से किसान संगठन दिल्ली की तरफ रवाना हो रहे हैं। इसी कड़ी के तहत गुरदासपुर के ब्लाक काहनूवान से भी किसान रेल रोको आंदोलन में शामिल होने के लिए सोमवार को रवाना हुए।

किसानों ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसान विरोधी सरकार है। इसका हम तब तक विरोध करेंगे जब तक खेती बिलों को रद नहीं किया जाता। इस मौके पर किसानों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

chat bot
आपका साथी