3600 रुपये प्रति क्विंटल बिकी बासमती, किसान खुश

मार्केट कमेटी कलानौर में बुधवार को बासमती 1121 का भाव 3600 रुपये प्रति क्विंटल बिकने से किसानों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:27 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:27 PM (IST)
3600 रुपये प्रति क्विंटल बिकी बासमती, किसान खुश
3600 रुपये प्रति क्विंटल बिकी बासमती, किसान खुश

महिदर सिंह अर्लीभन्न, कलानौर

मार्केट कमेटी कलानौर में बुधवार को बासमती 1121 का भाव 3600 रुपये प्रति क्विंटल बिकने से किसानों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। किसान हरजीत सिंह, अमरीक सिंह, बलविदर सिंह, बलदेव सिंह, अमृतपाल सिंह और आढ़ती गुरपिदर सिंह काहलों ने कहा कि पिछले साल बासमती 1121 का भाव 2400 से 2700 रुपये प्रति क्विंटल था जबकि इस बार बासमती का भाव मंडी में 3600 रुपये प्रति क्विटल बिक रहा है। बासमती किस्म 1718 का भाव 3450 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

बासमती उत्पादकों ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण जहां खेतों में बासमती बड़ी संख्या में गिर गई है, वहां अभी भी प्रति एकड़ लगभग 20 क्विंटल और प्रति एकड़ लगभग 65000, 70000 बासमती की पैदावार हो रही है। साथ ही 22 से 24 क्विंटल बासमती 1718 प्रति एकड़ उपज दे रही है। किसानों का कहना है कि अगर इस बार हवा और ओले नहीं पड़ते तो बासमती उत्पादकों को भारी मुनाफा होना था। बासमती उत्पादकों का कहना है कि इस बार ब्लाक कलानौर के अंतर्गत विभिन्न गांवों में बासमती की खेती पिछले वर्ष की तुलना में किसानों द्वारा कम की गई है, जिसका किसानों को पछतावा हो रहा है। 31

किसान मंडियों में सूखा धान लाएं : सचिव

मंडीकरण बोर्ड कलानौर व डेरा बाबा नानक के सचिव ओम प्रकाश चट्ठा ने बताया कि बारिश के बाद मंडियों में धान की आवक तेज हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा विभिन्न मंडियों में सूखे धान की तेजी से खरीद की जा रही है। सचिव चट्ठा ने बताया कि मंडीकरण बोर्ड कलानौर के अधीन विभिन्न मंडियों में सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा अब तक 48717 टन धान की खरीद की जा चुकी है। डेरा बाबा नानक मार्केट कमेटी के अधीन मंडियों में सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा 38378 टन धान की खरीद की जा चुकी है। सचिव चट्ठा ने किसानों से धान को सुखाने के बाद मंडियों में लाने की अपील की।

chat bot
आपका साथी