आंधी से टूटे बिजली के पोलों व ट्रांसफार्मर लेने आए किसान

शुक्रवार की रात आई तेज आंधी के कारण सब डिविजन कलानौर अधीन आते विभिन्न फीडरों पर सैकड़ों बिजली के खंभों व ट्रांसफार्मर गिरने के कारण ट्यूबवेलों की बिजली सप्लाई बंद पड़ी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:25 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:25 PM (IST)
आंधी से टूटे बिजली के पोलों व ट्रांसफार्मर लेने आए किसान
आंधी से टूटे बिजली के पोलों व ट्रांसफार्मर लेने आए किसान

संवाद सहयोगी, कलानौर : शुक्रवार की रात आई तेज आंधी के कारण सब डिविजन कलानौर अधीन आते विभिन्न फीडरों पर सैकड़ों बिजली के खंभों व ट्रांसफार्मर गिरने के कारण ट्यूबवेलों की बिजली सप्लाई बंद पड़ी है। जबकि बिजली कर्मियों द्वारा दिन रात एक कर 24 घंटे बिजली सप्लाई गांवों को चालू कर दी है। आंधी के कारण गिरे बिजली के पोल को लेने के लिए सब डिविजन कलानौर के किसान बड़ी संख्या में पहुंच गए।

किसान हरजीत सिंह, सर्बजीत सिंह, हरजीत सिंह, सर्बजीत सिंह, सतनाम सिंह, बलदेव सिंह, वीर सिंह, जसपाल सिंह, हरपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात तेज आंधी आने के कारण सैकड़ों बिजली के पोल टूट गए थे। धान की बिजाई पूरे जोरों पर होने के कारण आंधी से बिजली सप्लाई बंद हो गई। इस कारण ट्यूबवेल भी बंद हो गए हैं। उन्होंने बताया कि पावरकाम द्वारा बिजली के टूटे खंभे संबंधित खेतों के किसान मुहैया करवा रहे हैं। उधर, पावरकाम के एसडीओ खजान सिंह ने बताया कि विभिन्न गांवों में 400 के करीब बिजली के खंभे टूट गए हैं। जबकि 109 विभिन्न स्थानों वाले ट्रांसफार्मर भी गिर गए हैं। उन्होंने कहा कि दो दिन तक बिजली चालू कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी