बिजली सप्लाई सुचारू करने के लिए किसान भी कर रहे मशक्कत

आंधी के कारण इलाके के पोल टूटने से बिजली सप्लाई प्रभावित हुई थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 05:01 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 05:01 PM (IST)
बिजली सप्लाई सुचारू करने के लिए किसान भी कर रहे मशक्कत
बिजली सप्लाई सुचारू करने के लिए किसान भी कर रहे मशक्कत

संवाद सहयोगी, कलानौर : आंधी के कारण इलाके के पोल टूटने से बिजली सप्लाई प्रभावित हुई थी। किसान भी बिजली सप्लाई सुचारू करने के लिए पावरकाम के कर्मचारियों के साथ मशकक्त कर रहे हैं।

किसानों ने बताया कि गत दिनों चली आंधी के कारण बिजली के पोल, ट्रांसफार्मर व तारें टूटने से ट्यूबवेलों की बिजली प्रभावित होने से धान की रोपाई का काम धीमी गति से चल रहा है। इस दौरान 11 केवी फीडर हकीमपुर के अधीन आते गांवों की मोटरों की बिजली सप्लाई को सुचारू करने के लिए जेई कुलदीप सिंह, लाइनमैन राजदीप सिंह उप्पल, मनदीप सिंह जुटे हुए हैं। इस मौके पर मनजीत सिंह, इकबाल सिंह बलदेव सिंह, सुखचैन सिंह आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी