खेतों में मिट्टी की खुदाई करने से टूट रहे सड़कों के किनारे

सीमावर्ती क्षेत्र के विभिन्न गांवों में किसान अपनी जमीन की मिट्टी खुदाई कर बेच रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 04:15 PM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 04:15 PM (IST)
खेतों में मिट्टी की खुदाई करने से टूट रहे सड़कों के किनारे
खेतों में मिट्टी की खुदाई करने से टूट रहे सड़कों के किनारे

संवाद सहयोगी, डेरा बाबा नानक : सीमावर्ती क्षेत्र के विभिन्न गांवों में किसान अपनी जमीन की मिट्टी खुदाई कर बेच रहे हैं। सड़कों के किनारे खेतों से मिट्टी की खुदाई करने से सड़कों के किनारे टूट रहे हैं। इससे आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक के अधीन आते विभिन्न गांवों में किसानों की ओर से लिक सड़कों के साथ लगती जमीनों में मिट्टी खोदकर बेची जा रही है। किसान कुलवंत सिंह, सुखदेव सिंह, प्रेम सिंह आदि ने बताया कि पिछले समय के दौरान उनके साथ लगते खेतों के मालिकों ने जमीन की मिट्टी खोदकर बेच दी। इससे साथ लगते किसानों के खेतों का स्तर नीचा हो जा रहा है और मानसून के दौरान उसमें पानी भर जाता है। इस कारण इन किसानों को भी मजबूरनवश अपनी जमीनों में मिट्टी खोदनी पड़ रही है। जिन खेतों में मिट्टी खोदी गई है, उन्हीं खेतों में बारिश का पानी खड़ा होने से उनकी फसलें नष्ट हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि किसान पहले ही आर्थिक संकट के जूझ रहे हैं, वहीं मजबूरनवश खेतों में मिट्टी खोदने वाले किसानों को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। माइनिंग विभाग से मंजूरी लेकर ही मिट्टी को खोदें : एक्सईएन

उधर माइनिग विभाग के एक्सईएन जयपाल सिंह भिडर ने किसानों को अपील की कि वे अपने खेतों में माइनिग विभाग से मंजूरी लेकर ही मिट्टी को खोदें। यदि माइनिग विभाग के नियमों का उल्लंघन करके मिट्टी खोदी जाती है तो उसके खिलाफ माइनिग एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। किसान खेतों में मिट्टी की खुदाई न करें

मंडी बोर्ड के एक्सईएन बलदेव सिंह शाहपुर का कहना है कि जमीनों की मिट्टी की खुदाई करने के अलावा लिक सड़कों के किनारों की कटाई करने से मानसून में लिक सड़कों का कटाव हो रहा है। इसलिए किसान खेतों में मिट्टी की खुदाई न करें।

chat bot
आपका साथी