ड्रैगन की खेती करके कमा रहे अच्छा मुनाफा

निकटवर्ती गांव अदालतपुर में किसान एएसआइ तेजिदर सिंह विदेशी फल ड्रैगन की खेती करके काफी मुनाफा कमा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 04:29 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 04:29 PM (IST)
ड्रैगन की खेती करके कमा रहे अच्छा मुनाफा
ड्रैगन की खेती करके कमा रहे अच्छा मुनाफा

संवाद सहयोगी, कलानौर : निकटवर्ती गांव अदालतपुर में किसान एएसआइ तेजिदर सिंह विदेशी फल ड्रैगन की खेती करके काफी मुनाफा कमा रहे हैं। यह फल कब्ज व कैंसर जैसी बीमारियों के लिए कारगर है। बता दें कि ड्रैगन की खेती थाईलैंड, वियतनाम, इसराइल व श्रीलंका में प्रमुखता से होती है। इसके अलावा भारत में राजस्थान, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र में खेती होने के बाद अब पंजाब गुरदासपुर के गांव अदालतपुर में ड्रैगन की खेती हो रही है।

काश्तदार तेजिदर सिंह ने बताया कि उसने दस कनाल में करीब तीन साल पहले अपने खेतों में सीमेंट के 450 पोल तैयार करके प्रत्येक पोल के साथ चार के करीब ड्रैगन फल के पौधे लगाए हैं। सेहत के लिए भरपूर खूबियों वाले इस फल का इस्तेमाल हाई प्रोफाइल पार्टियों में बड़े स्तर पर होता है। इस समय ड्रैगन फल पककर तैयार हो रहा है। पिछले दिनों तेज आंधी से उसकी 50 फीसद फसल प्रभावित हुई थी। यदि उनकी फसल प्रभावित न होती तो इस बार उसने पांच लाख रुपये के करीब आमदनी करनी थी। ड्रैगन फल खाने से सेलों में बढ़ोत्तरी होती है। इसके अतिरिक्त फाइबर की मात्रा अधिक होने से रोग के मरीजों के लिए लाभदायक होने के अलावा कब्ज व कैंसर के रोग के लिए कारगर है। उसने बताया कि डाक्टरों का कहना है कि इस ड्रैगन फल में विटामिन सी, प्रोटीन आदि विटामिन होते हैं। मार्केट में इसकी बिक्री अधिक होने से उसे काफी मुनाफा हो रहा है। इसकी खेती करने से पानी की भी बचत हो रही है। तेजिदर सिंह अन्य किसानों को भी इसकी खेती करने के लिए प्रेरित करते हैं।

chat bot
आपका साथी