चंडीगढ़ से आए माहिरों ने लिया सड़क के निर्माण का जायजा

गुरदासपुर-श्रीहरगोबिदपुर 40 किलोमीटर सड़क का पिछले लंबे समय से निर्माण कार्य चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 07:18 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 07:18 PM (IST)
चंडीगढ़ से आए माहिरों ने लिया सड़क के निर्माण का जायजा
चंडीगढ़ से आए माहिरों ने लिया सड़क के निर्माण का जायजा

संवाद सहयोगी, काहनूवान : गुरदासपुर-श्रीहरगोबिदपुर 40 किलोमीटर सड़क का पिछले लंबे समय से निर्माण कार्य चल रहा है। इसके काम की गुणवत्ता चेक करने के लिए शुक्रवार को चंडीगढ़ पीडब्ल्यूडी के चौकसी विभाग की टीम ने सड़कों के कार्यो का जायजा लिया।

सब डिवीजन गुरदासपुर के एसडीओ निर्मल सिंह भंगू ने बताया कि चंडीगढ़ से आई टीम में इंजीनियर आरपी सिंह व इंजीनियर दिनेश कुमार की टीम ने उक्त मार्ग के निर्माण कार्य का मुआयना किया। 40 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर 18 करोड़ से अधिक की रकम खर्च की जाएगी। सड़क के कुछ हिस्से पर बीएम डालने का का मुकम्मल हो चुका है। सड़क के निर्माण की गुणवत्ता चेक करने के लिए यह टीम अलग-अलग जगहों से सैंपल ले रही है। विभाग द्वारा इस सड़क को डेढ़ साल में मुकम्मल करने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है। सड़क की हालत बहुत नाजुक हो चुकी थी। इलाके के विधायकों व मंत्रियों के प्रयासों से यह राशि मंजूर हुई है। जब उनसे पूछा गया कि इस सड़क की हालत बहुत खस्ता है, तो इसके काम जल्द होने में देरी क्यों है, तो उन्होंने कहा कि यह सब विभागीय काम है। उधर, एसडीओ निर्मल सिंह व जेई बलविदर सिंह ने बाहर से आई हुई जांच टीम को सड़क के निर्माण कार्यो के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। यह भी भरोसा दिलाया कि नियमित समय में सड़क का काम मुकम्मल कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी