जमीन में दबाकर रखी 400 लीटर लाहन पकड़ी

आबकारी विभाग की टीम ने जमीन में दबाकर रखी गई 400 लीटर अवैध लाहन एक चालू भट्ठी व लोहे का एक ड्रम बरामद किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:32 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:32 PM (IST)
जमीन में दबाकर रखी 400 लीटर लाहन पकड़ी
जमीन में दबाकर रखी 400 लीटर लाहन पकड़ी

संवाद सहयोगी, बटाला : आबकारी विभाग की टीम ने जमीन में दबाकर रखी गई 400 लीटर अवैध लाहन, एक चालू भट्ठी व लोहे का एक ड्रम बरामद किया है। एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।

बुधवार को एसएसपी रछपाल सिंह के निर्देशों पर आबकारी विभाग के इंचार्ज बलविदर सिंह जालम ने गांव रियाली और मरड़ के सामने मेन नहर के साथ लगती जमीन में दबे एक लोहे के ड्रम से 200 लीटर अवैध लाहन व थाना रंगड़ नंगल पुलिस ने गांव धीरोवाल में रेड करके वहां से चालू भट्ठी, 200 लीटर लाहन बरामद कर एक तस्कर कश्मीर सिंह को गिरफ्तार किया। अवैध लाहन को आबकारी इंस्पेक्टर सुरिदर काहलों की अध्यक्षता में मौके पर नष्ट किया गया। इस मौके पर टीम इंचार्ज बलविदर सिंह, एएसआइ एमैन्यूल, एएसआइ कुलबीर सिंह, एएसआइ रविदर सिंह और रजिदरा वाइन के मेन इंचार्ज गुरप्रीत सिंह गोपी उप्पल उपस्थित थे। नकली गुड़ तथा नहर के पानी से तैयार की जाती है लाहन

विभाग ने दावा किया कि तस्कर नकली गुड़ और नहर के पानी से अवैध लाहन और शराब तैयार करते हैं। इसका सेवन करने से सेहत तथा लीवर जैसे अंग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने का अधिक असर पड़ सकता है। कुछ लोग पिछले दौर में इसी शराब को पीने से अपनी जान गांवा बैठे थे। तस्कर बदलते रहते हैं ठिकाना

पता चला है कि इस नेटवर्क से जुड़े तस्कर अपना ठिकाना बदलते रहते हैं। इसकी बड़ी वजह यह सामने आई है कि उनपर किसी प्रकार की विभाग की आशंका नहीं होती है।

chat bot
आपका साथी