कोरोना कम होने के बावजूद कैदियों से मुलाकात बंद

कोरोना महामारी ने हर वर्ग पर बुरा असर डाला है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 09:00 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 09:00 AM (IST)
कोरोना कम होने के बावजूद कैदियों से मुलाकात बंद
कोरोना कम होने के बावजूद कैदियों से मुलाकात बंद

बाल कृष्ण कालिया, गुरदासपुर

कोरोना महामारी ने हर वर्ग पर बुरा असर डाला है। इससे जहां एक तरफ स्कूल बंद हैं, वहीं केंद्रीय जेल में भी करीब डेढ़ साल से बंद कैदियों के परिजनों को मुलाकात की इजाजत नहीं है। हालांकि इन दिनों कोरोना वायरस का प्रकोप कम है। इसके बावजूद भी कैदियों से परिजनों की मुलाकात को लेकर सरकार कोई योजना नहीं बना रही है। आज भी कैदियों के परिजन व्हाट्सएप के माध्यम से ही बातचीत कर रहे हैं।

अब कोरोना महामारी कम होते ही कैदियों के परिजनों ने मांग की है कि अब कैदियों से मुलाकात पर रोक हटा देनी चाहिए। हालांकि परिजन अगर मुलाकात करने जाएं तो कोविड के नियमों का पूरी तरह पालन करें। गौर हो कि पिछले साल जैसे ही कोरोना महामारी ने अपना भीषण रूप धारण किया था तो राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों पर जेल में बंद कैदियों की परिजनों से मुलाकात बंद कर दी गई थी। ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि कुछ जेल में बंद कैदी कोरोना पाजिटिव आ गए थे। इसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था। इसके बाद सरकार ने अपने स्तर पर आदेश जारी कर केंद्रीय जेल में बंद कैदियों को उनके परिजनों उनकी मुलाकात बंद कर दी थी। कैदियों से वीडियो काल कर सकते हैं परिजन

इस मामले में केंद्रीय जेल गुरदासपुर के अधीक्षक ललित कोहली का कहना है कि राज्य सरकार की ओर से जेल में कैदियों से मुलाकात पूर्ण रूप से बंद है। अगर किसी कैदी के साथ या फिर किसी बंद हवालाती के साथ उसके परिजन ने बातचीत करनी है तो वह वीडियो काल या फिर मोबाइल फोन पर उससे बात करवाई जा सकती है। इसके लिए जेल प्रशासन की ओर से पूरी सुविधा है। यह करे जेल प्रशासन

-अगर कैदी के परिजन कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लेकर मिलने आए तो उसे मिलने की अनुमति दे।

-सैनिटाइजर का पूरा प्रबंध किया जाए।

-केंद्रीय जेल के मुख्य द्वार पर मुलाकात के लिए आने वाले व्यक्ति को सैनिटाइज किया जाए।

-जेल के अंदर आने वाला व्यक्ति मास्क लगाकर कैदी से मुलाकात करे।

chat bot
आपका साथी