जिला कचहरी में पौधरोपण करके मनाया पर्यावरण दिवस

जिला कचहरी गुरदासपुर में जजों ने पौधे रोपित करके विश्व पर्यावरण दिवस पर मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 03:56 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 03:56 PM (IST)
जिला कचहरी में पौधरोपण करके मनाया पर्यावरण दिवस
जिला कचहरी में पौधरोपण करके मनाया पर्यावरण दिवस

संस, गुरदासपुर : जिला कचहरी गुरदासपुर में जजों ने पौधे रोपित करके विश्व पर्यावरण दिवस पर मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला व सेशन जज-कम-चेयरपर्सन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी रमेश कुमारी व सीनियर डिवीजन-कम-सीजेएम-कम सचिव जिला कानूनी अथारिटी गुरदासपुर ने की।

जज रमेश कुमारी ने बताया कि पर्यावरण दिवस एक ऐसा दिवस है, जो कि धरती के पर्यावरण प्रति जागरुकता को उत्साहित करता है। पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए सभी को पौधे रोपित करने चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारी गाईडलाइन की पूरी तरह से पालना करते हुए यह दिवस मनाया गया है। उन्होंने कहाकि जिस तरह से पर्यावरण दूषित होता जा रहा है, वो सच्च में एक चिता का विषय बना हुआ है। पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है। इस मौके पर अतिरिक्त जिला व सेशन जज जसविदर सिंह व अजीत पाल सिंह, प्रिसिपल जज (फेमिली कोर्ट) जसबीर कौर, अतिरिक्त प्रिसिपल जज पूजा अंडोत्रा, सिविल जज मदन लाल, चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट रछपाल सिंह, एडीशनल जज सुमित सभ्रवाल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी