मैनेजमेंट के खिलाफ गरजे बिजली कर्मचारी

बहरामपुर कार्यालय के समूह बिजली कर्मियों ने 66 केवी बाह्मणी में पावरकाम की मैनेजमेंट के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 05:36 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 05:36 PM (IST)
मैनेजमेंट के खिलाफ गरजे बिजली कर्मचारी
मैनेजमेंट के खिलाफ गरजे बिजली कर्मचारी

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर

ज्वाइंट फोरम व बिजली मुलाजिम एकता मंच पंजाब के आह्वान पर शनिवार को बहरामपुर कार्यालय के समूह बिजली कर्मियों ने 66 केवी बाह्मणी में पावरकाम की मैनेजमेंट के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता नरवीर सिंह ने की।

बिजली मुलाजिम एकता मंच पंजाब के नेता बलविदर उदीपुर व ज्वाइंट फोरम के नेता संजीव सैनी ने बताया कि बिजली कर्मियों ने संघर्ष को और तेज करते हुए पे बैंड में वृद्धि व अन्य मांगों के माने जाने तक सामूहिक छुट्टी पर रहने का फैसला किया है। मंच के सदस्यों ने पावरकाम की मैनेजमेंट पर जानबूझ कर मुलाजिमों की मांगों को उलझाने और अड़ियल नीति अपनाने का आरोप लगाया।

मुलाजिम नेताओं ने पावरकाम की मैनेजमेंट को चेतावनी दी कि यदि पे बैंड में बढ़ोतरी दिसंबर 2011 से करने का पत्र जारी न किया तो और स्वीकार की मांगें तुरंत लागू न की तो आंदोलन और तेज किा जाएगा। विधायक के माध्यम से पंजाब सरकार को मांग पत्र भेजे जाएंगे। इस मौके पर सतीश सैनी, अश्वनी कुमार, जोगिदर पाल, संजीव शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी