ब्लाक स्तर के विजेता विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय मुकाबलों में दिखाई प्रतिभा

शिक्षा मंत्री परगट सिंह की अध्यक्षता में स्कूल शिक्षा के सचिव अजोए शर्मा के सहयोग से जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ते बच्चों व सरकारी स्कूलों के अध्यापकों के ब्लाक स्तरीय शिक्षण मुकाबले करवाए गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:19 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:19 PM (IST)
ब्लाक स्तर के विजेता विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय मुकाबलों में दिखाई प्रतिभा
ब्लाक स्तर के विजेता विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय मुकाबलों में दिखाई प्रतिभा

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : शिक्षा मंत्री परगट सिंह की अध्यक्षता में स्कूल शिक्षा के सचिव अजोए शर्मा के सहयोग से जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ते बच्चों व सरकारी स्कूलों के अध्यापकों के ब्लाक स्तरीय शिक्षण मुकाबले करवाए गए थे। डीईओ सेकेंडरी हरपाल सिंह संधवालिया व डीईओ एलीमेंट्री मदन लाल शर्मा ने बताया कि मंगलवार को सेकेंडरी स्तर पर चौधरी जैमुनी मेमोरियल सरकारी कन्या दीनानगर स्कूल व प्राइमरी स्तर पर जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्था गुरदासपुर में बच्चों के जिला स्तरीय सह शिक्षण मुकाबले करवाए गए।

इनमें सभी 19 ब्लाकों के सेकेंडरी व प्राइमरी ब्लाक स्तरीय सुंदर लिखाई, कविता गायन, भाषण, कहानी सुनाने, चित्रकला, बोल लिखित, पंजाबी पढ़ना, आम ज्ञान के मुकाबलों में विजेता विद्यार्थियों ने शिरकत करके अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इसके साथ-साथ ब्लाक स्तरीय अध्यापकों के सुंदर हाथ लिखित मुकाबले भी करवाए गए। इस दौरान बच्चों के अभिभावकों व सामाजिक भाईचारे के लोगों ने शिरकत करके अध्यापकों व बच्चों की हौसला अफजाई की।

उन्होंने जानकारी दी कि विभिन्न जिला स्तरीय शिक्षण मुकाबलों में विजेता रहने वाले विद्यार्थी व अध्यापक को प्रशंसा पत्र व सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान डिप्टी डीईओ सेकेंडरी लखविदर सिंह व डिप्टी डीईओ एलीमेंट्री बलबीर सिंह ने विजेता विद्यार्थियों व अध्यापकों को संबोधित कर शुभ इच्छाएं दी। इस मौके पर बीपीईओ लखविदर सिंह सेखों, बीपीईओ जसविदर सिंह, बीपीईओ बलविदर सिंह गिल, राकेश कुमार, गुरइकबाल सिंह, बीपीईओ निर्मल कुमारी, बीपीईओ पोहला सिंह, बीपीईओ नीरज कुमार, बीपीईओ सुखजिदरपाल, बीपीईओ भारत रतन, बीपीईओ परलोक सिंह, बीपीईओ तरसेम सिंह, बीपीईओ कुलबीर कौर ने ब्लाक स्तरीय शिक्षण मुकाबलों को सफल बनाने में अहम योगदान डाला। इस मौके पर प्रिसिपल डाइट अनीता, प्रिसिपल राजविदर कौर, अमनदीप सिंह, परमजीत सिंह कलसी, गगनदीप सिंह, निश्चंत कुमार, विकास शर्मा, गुरनाम सिंह, सुरिदर मोहन, गुरविदर सिंह, परमजीत सिंह, जसपिदर सिंह, सुखबीर कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी