ई -क्लीनिक लोगों के लिए वरदान : सेखड़ी

ई-क्लीनिक पंजाब वासियों के लिए वरदान साबित हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 05:34 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 05:34 PM (IST)
ई -क्लीनिक लोगों के लिए वरदान : सेखड़ी
ई -क्लीनिक लोगों के लिए वरदान : सेखड़ी

संवाद सूत्र, बटाला : ई-क्लीनिक पंजाब वासियों के लिए वरदान साबित हो रही है। सरकारी अस्पतालों व डिस्पेंसरियों में आने वाले मरीजों के इलाज में ई- क्लीनिक अहम भूमिका निभाएगी। ये बातें पंजाब हेल्थ कारपोरेशन सिस्टमज के चेयरमैन अश्वनी सेखड़ी ने कही।

चेयरमैन सेखड़ी ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य है कि पंजाब के लोगों को बढि़या सेहत सुविधा मिल सके। उसके लिए उनके द्वारा सेहत विभाग के उच्च अधिकारियों से बैठकें कर योजनाएं बनाई जा रही हैं। चेयरमैन सेखड़ी ने कहा कि बटाला में बीते दिनों शुरुआत की गई ई-क्लीनिक से बटाला के सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों के इलाज में काफी लाभदायक साबित हो रही है। सेखड़ी ने कहा कि बटाला में खुले नए डायग्नोस्टिक सेंटर में निजी लैंबों में होने वाले हजारों रुपये के टेस्टों से बहुत राहत मिल रही है। सेखड़ी ने बताया कि सरकारी अस्पताल में नए खुले डायग्नोस्टिक सेंटर में कम पैसों में ही टेस्ट होने से शहरवासियों में खुशी हैं। चेयरमैन ने कहा कि मरीज अपने इलाज दौरान स्पेशलिस्ट डाक्टरों से वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिए अपना चेकअप करवा रहे हैं। जल्द ही बटाला वासियों को बटाला सिविल अस्पताल में कई तरह की सेहत सुविधाए मिल सके उस प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी