पेट्रोल की कीमत 106.83 व डीजल 96.82 रुपये प्रति लीटर होने से हाहाकार

धान की कटाई के मौसम के दौरान डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 09:00 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 09:00 AM (IST)
पेट्रोल की कीमत 106.83 व डीजल 96.82 रुपये प्रति लीटर होने से हाहाकार
पेट्रोल की कीमत 106.83 व डीजल 96.82 रुपये प्रति लीटर होने से हाहाकार

महिदर सिंह अर्लीभन्न, कलानौर

धान की कटाई के मौसम के दौरान डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं। सीमावर्ती क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल 106.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इससे गरीब ड्राइवरों को वाहनों को ब्रेक लगानी पड़ रही है। वहीं कंबाइन हार्वेस्टर और पेट्रोल पंप के मालिक जो लोग धान की कटाई कर रहे हैं, उन्हें भी पेट्रोल और डीजल की ऊंची दरों के कारण बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

इस संबंध में राजमिस्त्री और मजदूर हरविदर सिंह, बलजीत सिंह, बिक्रमजीत सिंह, धर्म सिंह, बलदेव सिंह, कश्मीर मसीह, हरदेव लाल आदि ने कहा कि डीजल और पेट्रोल की कीमतों में हालिया वृद्धि के कारण हाहाकार मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पेट्रोल 106.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.82 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि एक साल पहले 15-10-2020 को पेट्रोल 82.73 रुपये प्रति लीटर था जबकि डीजल 72.56 रुपये प्रति लीटर था। एक साल में यह प्रति लीटर 24 रुपये बढ़ा है। उन्होंने केंद्र और पंजाब सरकार से पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग की ताकि मध्यम वर्ग को राहत मिल सके। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से पेट्रोल मालिकों पर बढ़ा आर्थिक बोझ : दविदर बाबी

किसान उदयवीर सिंह ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण चालकों द्वारा महंगे दाम पर तेल डलवाना मुश्किल है। पेट्रोल पंप के मालिकों पर भी अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ रहा है। कहा कि एक साल पहले एक पेट्रोल टैंकर की कीमत करीब 10 लाख रुपये थी जबकि अब इसकी कीमत 13 लाख रुपये है। कलानौर के जेके फिलिग स्टेशन के मालिक दविदर बाबी ने कहा कि तेल की बढ़ती कीमतों के कारण तेल की खपत पहले की तुलना में 50 प्रतिशत कम हो गई है।

chat bot
आपका साथी