केंद्रीय पैटर्न पर वेतन देने के खिलाफ स्कूलों के बाहर प्रदर्शन

डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब की जिला इकाई ने वीरवार को ब्लाक कलानौर के अधीन आते विभिन्न गांवों के स्कूलों के बाहर केंद्रीय पैटर्न पर वेतन देने के पंजाब शिक्षा विभाग के आदेशों के पत्र की कापियां जलाकर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:25 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:25 PM (IST)
केंद्रीय पैटर्न पर वेतन देने के खिलाफ स्कूलों के बाहर प्रदर्शन
केंद्रीय पैटर्न पर वेतन देने के खिलाफ स्कूलों के बाहर प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, कलानौर : डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब की जिला इकाई ने वीरवार को ब्लाक कलानौर के अधीन आते विभिन्न गांवों के स्कूलों के बाहर केंद्रीय पैटर्न पर वेतन देने के पंजाब शिक्षा विभाग के आदेशों के पत्र की कापियां जलाकर प्रदर्शन किया।

इस दौरान जिला प्रधान हरजिदर सिंह वडाला बांगर व उपकार सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार मोनटेक सिंह आहलूवालिया कमेटी की सिफारिशें लागू कर रही है, जो कि मुलाजिम विरोधी हैं। अब नई भर्ती के लिए केंद्रीय पैटर्न पर वेतन देने का पत्र जारी कर मुलाजिमों के साथ धक्का किया गया। इस मौके पर डा. सतिदर सिंह, सुखजिदर सिंह, गुरमीत सिंह, सतबीर सिंह, बलवंत सिंह, हरदीप सिंह, सतनाम सिंह, रजवंत सिंह, पवन कुमार, मनोहर लाल, दलजीत पाल, बलविदर सिंह, कुलबीर सिंह, गुरमन कौर, कंवलजीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी