डाक्टरों ने की हड़ताल, मरीज हुए परेशान

छठे वेतन कमिशन के विरोध में शुक्रवार को सिविल अस्पताल के डाक्टरों नर्सिग स्टाफ लेबोरेटरी स्टाफ क्लेरिक्ल स्टाफ पेरा मेडिकल स्टाफ व दर्जा चार कर्मचारियों ने दो घंटे हड़ताल कर और धरना देकर पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 06:49 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:49 PM (IST)
डाक्टरों ने की हड़ताल, मरीज हुए परेशान
डाक्टरों ने की हड़ताल, मरीज हुए परेशान

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : छठे वेतन कमिशन के विरोध में शुक्रवार को सिविल अस्पताल के डाक्टरों, नर्सिग स्टाफ, लेबोरेटरी स्टाफ, क्लेरिक्ल स्टाफ, पेरा मेडिकल स्टाफ व दर्जा चार कर्मचारियों ने दो घंटे हड़ताल कर और धरना देकर पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान अस्पताल आने वाले मरीज परेशान रहे।

प्रदर्शन की अध्यक्षता पीसीएमएस के जिला प्रधान डा. लव हंस व एसएमओ डा. चेतना ने की। वक्ताओं ने कहा कि सरकार सेहत सुविधाएं प्रदान कर रहे कर्मचारियों के साथ भेदभाव वाला रवैया अपना रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने वेतन कमिशन की रिपोर्ट को रद न किया या इसमें संशोधन नहीं किया तो दो घंटे धरने को बढ़ाकर पूरा दिन अस्पताल बंद करने का कार्यक्रम बनाया जाएगा। मरीजों को आने वाली मुश्किलों की जिम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी। इस दौरान स्टाफ नर्स एसोसिएशन के पंजाब प्रधान शमिदर कौर घुम्मण ने अपने संबोधन में सरकार द्वारा ग्रेड पे व अलाउंस घटाने संबंधी रोशनी डाली और डीए की किस्तें देने की मांग की। इस मौके पर डा. रविदर सिंह, डा. राज कुमार, डा. अरविदर महाजन, डा. हरलीन कौर, डा. जनातन, डा. विशालदीप, डा. जसपाल कौर, सोमा देवी, कृष्णा देवी, सरबजीत कौर, विनोद कुमार, मनदीप कौर, पलविदर सिंह, बलजीत सिंह, गुरनाम सिंह, सुमन कुमारी, केवल मसीह, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी