कोविड टेस्ट कराने से न हिचकिचाएं, जल्द पता लगने पर बच जाती है जान

डीसी मोहम्मद इश्फाक ने जिले के निवासियों से कोरोना के लक्षणों की जांच कराने की अपील की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 05:08 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 05:08 PM (IST)
कोविड टेस्ट कराने से न हिचकिचाएं, जल्द पता लगने पर बच जाती है जान
कोविड टेस्ट कराने से न हिचकिचाएं, जल्द पता लगने पर बच जाती है जान

संवाद सहयोगी, बटाला : डीसी मोहम्मद इश्फाक ने जिले के निवासियों से कोरोना के लक्षणों की जांच कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपो‌र्ट्स के अनुसार यह पाया गया है कि रोग का शीघ्र पता लगाने और रोग के शीघ्र उपचार से रोग को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है और बहुमूल्य जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में यह टेस्ट बिल्कुल मुफ्त है।

डीसी ने कहा कि जिन लोगों को खांसी, जुकाम, बुखार, सिर दर्द या जी मिचलाना, सांस लेने में तकलीफ हो या किसी कोरोना पीड़ित के संपर्क में आए हो वे अपना टेस्ट कराएं। टेस्ट कराने के बाद रिजल्ट आने तक उन्हें एकांत में रहना चाहिए और अपने घर के अंदर अपने परिवार से दूर रहना चाहिए। इस तरह अगर किसी को यह बीमारी है तो परिवार के अन्य सदस्यों को संक्रमित होने से रोका जा सकता है। उपायुक्त ने कहा कि हमें कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण करना चाहिए। साथ ही घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना चाहिए, शारीरिक दूरी के सिद्धांत का पालन करना चाहिए, बार-बार हाथ धोना चाहिए व सरकार के किसी भी निर्देश का पालन करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी