जरूरतमंद कोरोना मरीजों को मुफ्त दिया जा रहा अनाज

पंजाब सरकार द्वारा कोरोना महामारी के खिलाफ बड़े स्तर पर जंग लड़ी जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 04:19 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 04:19 PM (IST)
जरूरतमंद कोरोना मरीजों को मुफ्त दिया जा रहा अनाज
जरूरतमंद कोरोना मरीजों को मुफ्त दिया जा रहा अनाज

संवाद सहयोगी, बटाला : पंजाब सरकार द्वारा कोरोना महामारी के खिलाफ बड़े स्तर पर जंग लड़ी जा रही है। सरकार द्वारा कोरोना पाजिटिव मरीजों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है, वहीं जो जरूरतमंद मरीज घरों में एकांतवास हैं उनको मुफ्त अनाज भी पहुंचाया जा रहा है।

जिला प्रशासन ने जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटने के लिए फूड सप्लाई विभाग और सेक्टर अफसरों की ड्यूटी लगाई है। बटाला शहर में कोरोना पाजिटिव मरीजों को मुफ्त राशन बांटने की जिम्मेदारी सेक्टर अफसर जसबीर सिंह, बीएलओ राजबीर सिंह और फूड सप्लाई विभाग के अधिकारियों द्वारा निभाई जा रही है। इस टीम द्वारा एकांतवास व्यक्तियों के साथ लगातार मोबाइल फोन पर संपर्क रखा जा रहा है। राशन और अन्य जरूरत का सामान भी मुहैया करवाया जा रहा है। सेक्टर अफसर जसबीर सिंह ने बताया कि यह राशन उन परिवारों को दिया जाता है, जो गरीब व जरूरतमंद हैं और कोरोना पाजिटिव होने के कारण एकांतवास में हैं। ये लोग अपनी रोजी-रोटी के लिए काम पर नहीं जा सकते। जरूरतमंद परिवार राशन के लिए जिला प्रशासन की कोविड-19 हेल्पलाइन पर या सेक्टर अफसरों के साथ संपर्क करते हैं, जिसके बाद उनके घरों तक राशन पहुंचाया जाता है। जिला खुराक और सप्लाई अफसर संयोगता ने बताया कि मुफ्त राशन की किटें खुराक सप्लाई विभाग द्वारा मुहैया करवाई जा रही हैं। इस संबंधी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है।

chat bot
आपका साथी