गंदगी वाले डंप की चारदीवारी का काम शुरू

विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा की ओर से चुनावों के दौरान लोगों के साथ किए वादों को पूरा किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 03:32 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 03:32 PM (IST)
गंदगी वाले डंप की चारदीवारी का काम शुरू
गंदगी वाले डंप की चारदीवारी का काम शुरू

संवाद सूत्र, धारीवाल : विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा की ओर से चुनावों के दौरान लोगों के साथ किए वादों को पूरा किया जा रहा है। ये बातें मार्केट कमेटी के चेयरमैन कंवरप्रताप सिंह गिल व प्रधान अश्वनी दुग्गल ने श्मशानघाट धारीवाल के पास गंदगी के ढेर की होने वाली चारदीवारी का निरीक्षण करते समय पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कही।

उन्होंने बताया कि इस जगह पर सभी शहर की गंदगी का डंप बना हुआ है, जिसकी चारदीवारी न होने के चलते सड़क पर कचरा बिखरा रहता है। फैल रही बदबू से लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। इसके चलते विधायक बाजवा की ओर से इस डंप की चारदीवारी करने के लिए विशेष ग्रांट जारी की। इस मौके पर जतिदर जज, विजय वर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी