सकारात्मक सोच रख कर करें कार्य : शूर

जिया लाल मित्तल डीएवी पब्लिक स्कूल विभिन्न स्कूलों के प्रिसिपलों के साथ पब्लिक व एडिड स्कूल डीएवी पंजाब के डायरेक्टर जेपी शूर ने एक विशेष बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 11:01 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 11:01 PM (IST)
सकारात्मक सोच रख कर करें कार्य : शूर
सकारात्मक सोच रख कर करें कार्य : शूर

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर :

जिया लाल मित्तल डीएवी पब्लिक स्कूल विभिन्न स्कूलों के प्रिसिपलों के साथ पब्लिक व एडिड स्कूल डीएवी पंजाब के डायरेक्टर जेपी शूर ने एक विशेष बैठक की। इस दौरान सचिव बाल कृष्ण मित्तल, क्षेत्रीय निर्देशिका डाक्टर नीलम कामरा, मैनेजर डा. नीरु चड्ढा व विभिन्न डीएवी के पब्लिक व एडिड स्कूलों के प्रधानाचार्य उपस्थित हुए। स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव भारती ने सभी का स्वागत किया।

जेपी शूर ने प्रधानाचार्यो को संबोधन करते हुए सफलता के सूत्र बताए और कहा कि हमें हर कार्य को सकारात्मक सोच रख कर करना चाहिए। जिससे हर कार्य का हल अवश्य निकाल आएगा, हमें हर कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। समय के महत्व को विशेष रूप से समझना चाहिए। उन्होंने बताया कि हम किस प्रकार कोरोना के समय में शिक्षा के स्तर को क ऊपर उठा सकते हैं। उन्होंने डीएवी संस्थानों द्वारा इस कोरोना महामारी के दौरान बच्चों को प्रदान की जा रही आनलाइन शिक्षा की सराहना की। उन्होंने वार्षिक परीक्षाओं के बारे में सभी को उचित निर्देश दिए कि किस प्रकार हम सरकार द्वारा बताए गए उचित नियमों का पालन करके शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय रह सकते हैं।

डा. नीलम कामरा ने सभी प्रिसिपलों को आने वाले परीक्षा परिणामों के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूल के चेयरमैन बाल कृष्ण मित्तल ने मुख्य अतिथि और सभी प्रिसिपलों का स्वागत करते हुए सभी प्रिसिपलों को कहा कि डीएवी कालेज मैनेजिग कमेटी हमेशा आपके साथ खड़ी है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप मेरे साथ सीधा संपर्क कर सकते हैं। अंत में डा. नीरू चड्डा नरे धन्यवाद किया। इस अवसर पर नीरु चड्डा, सीमा दत्ता, सुखदेव राज, मनधीर कौर, क्षिप्रा, बलविदर सिंह, सतीश कुमार, ममता डोगरा, भावना, परमजीत, अंजू वर्मा, रजनी, कमलेश कुमारी, पवन कुमार, पूनम आनंद, किरण, सवरूल लाल शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी