बारिश में बहे प्रशासन के विकासी दावे, कौंसिल कार्यालय मार्ग भी पानी में डूबा

कस्बे में बुधवार की सुबह से रुक-रुक कर दोपहर तक हुई बरसात ने प्रशासन के विकास दावे पूरी तरह से बहा दिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:47 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:47 PM (IST)
बारिश में बहे प्रशासन के विकासी दावे, कौंसिल कार्यालय मार्ग भी पानी में डूबा
बारिश में बहे प्रशासन के विकासी दावे, कौंसिल कार्यालय मार्ग भी पानी में डूबा

शंकर श्रेष्ठ, दीनानगर

कस्बे में बुधवार की सुबह से रुक-रुक कर दोपहर तक हुई बरसात ने प्रशासन के विकास दावे पूरी तरह से बहा दिए। हालांकि विगत दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को जरूर राहत मिली है, लेकिन बरसात के कारण पूरा शहर पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। यही नहीं शहर के अलग अलग मार्ग करीब डेढ़ डेढ़ फुट पानी भर जाने के चलते लोगों व दुकानदारों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

बरसात से शहर की पुरानी इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है। इसके चलते इनके ध्वस्त होने की संभावना ओर बढ़ गई है। शहर के बहरामपुर रोड, मगराला रोड, सर्कुलर रोड, रेलवे रोड, काली माता मंदिर रोड आदि पर पानी भर जाने के चलते लोग पानी में गिरते देखे गए। बरसात के बाद मौसम ठंडा बना रहा, जिसके चलते लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। बाजारों में पानी भर जाने के चलते पूरा दिन व्यापार भी लगभग प्रभावित रहा। इसके चलते दुकानदार खाली बैठे हुए नजर आए। पानी में फंसकर कई वाहन हुए खराब

शहर के लगभग सभी मार्गो पर नालियों से ओवरफ्लो होकर गंदा पानी सड़कों पर एकत्रित हो जाने के चलते लोगों को जहां गंदी बदबू का शिकार होना पड़ा तो, वहीं कौंसिल व सीवर बोर्ड द्वारा निकासी प्रबंधों के पूर्ण प्रबंध ना किए जाने के चलते वर्षा का पानी सड़कों पर खड़ा रहा। इस कारण कई वाहन पानी में फंसकर खराब होते भी देखे गए। ऐसे में वाहन मैकेनिक की भी खूब चांदी हुई। इसके अतिरिक्त कई घरों का स्तर जमीन से नीचा होने के चलते गंदा पानी उनके घर में भी घुसा देखा गया। पांच से आठ डिग्री लुढ़का तापमान

बुधवार सुबह से रुक रुक कर हुई बरसात से तापमान भी पांच डिग्री लुढ़का देखा गया। तापमान भी 34 डिग्री सेल्सियस से लुढ़ककर 28 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी