शिक्षा प्रोवाइडर अध्यापकों को नहीं किया जा रहा पक्का : भगवान दास

अपनी मांगों को लेकर बुधवार को 3807 ट्रेड शिक्षा प्रोवाइडर अध्यापक यूनियन ने जिला कन्वीनर भगवान दास सैनी की अध्यक्षता में बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 05:22 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 05:22 PM (IST)
शिक्षा प्रोवाइडर अध्यापकों को नहीं किया जा रहा पक्का : भगवान दास
शिक्षा प्रोवाइडर अध्यापकों को नहीं किया जा रहा पक्का : भगवान दास

संवाद सहयोगी, दीनानगर : अपनी मांगों को लेकर बुधवार को 3807 ट्रेड शिक्षा प्रोवाइडर अध्यापक यूनियन ने जिला कन्वीनर भगवान दास सैनी की अध्यक्षता में बैठक की। इसमें जिला कन्वीनर भगवान दास सैनी ने बताया कि पिछले 15 साल से सरकार उनकी साथ शोषण करती आ रही है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने मोहाली में दिए धरने के दौरान घोषणा की थी कि अगर पंजाब में उनकी कांग्रेस सरकार बनती है तो वे पहली कैबिनेट मीटिग में शिक्षा प्रोवाइडर अध्यापकों को स्थायी कर देंगे। लेकिन 34 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी भी कैबिनेट मीटिग में उन्हें पक्का करने का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया।

यूनियन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्हें जल्द से जल्द रेगुलर करने का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगे। बैठक में हरप्रीत कौर, भगवान दास, मोनिका जग्गी, सरबजीत कौर, नवजोत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी