पे-कमीशन की रिपोर्ट में त्रुटियों के विरोध में दिया धरना

ब्लाक विकास और पंचायत अफसर के समूह कर्मचारियों ने दफ्तर में छठे पे-कमीशन की रिपोर्ट में त्रुटियों के विरोध में धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:15 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:15 PM (IST)
पे-कमीशन की रिपोर्ट में त्रुटियों के विरोध में दिया धरना
पे-कमीशन की रिपोर्ट में त्रुटियों के विरोध में दिया धरना

संवाद सहयोगी, बटाला : ब्लाक विकास और पंचायत अफसर के समूह कर्मचारियों ने दफ्तर में छठे पे-कमीशन की रिपोर्ट में त्रुटियों के विरोध में धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान ब्लाक प्रधान अमरबीर सिंह ने बताया कि छठे पे-कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार मुलाजिमों का बहुत नुकसान हो रहा है। इसके रोष में लगातार मुलाजिमों द्वारा हड़ताल की जा रही है और विकास के काम बंद कर दिए गए हैं।

उन्होंने मांग की कि छठे पे-कमीशन की रिपोर्ट की त्रुटियों को दूर करके दोबारा से लागू किया जाए। इस मौके पर नरिदर सिंह, मुख्तार सिंह, कुलविदर सिंह, रणजीत सिंह, सुखविदर सिंह, सतिदर सिंह, जसपाल सिंह, मेजर सिंह, हरप्रीत कौर, जतिदर कौर सभी पंचायत सचिव, विजय कुमार, शमशेर सिंह, विजय कुमार, शमशेर सिंह, विजय सिंह, अरुणा, मनदीप कौर, दलबीर सिंह, हरजीत कैर, कुलबीर कौर, मनदीप कौर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी