बटाला को जिला बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

बटाला को जिला बनाने की मांग को लेकर मंगलवार को आजाद पार्टी के कोमी प्रधान सुरिदर सिंह कलसी लोक इंसाफ पार्टी बटाला के हलका इंचार्ज विजय त्रेहन और शिवसेना बाल ठाकरे उपप्रधान पंजाब रमेश नैयर और धर्मवीर सेठ की अगुवाई में 30वें दिन की चल रही भूख हड़ताल के साथ गांधी चौक में मुख्यमंत्री पंजाब चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला जलाकर रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 04:04 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 04:04 PM (IST)
बटाला को जिला बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन
बटाला को जिला बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, बटाला : बटाला को जिला बनाने की मांग को लेकर मंगलवार को आजाद पार्टी के कोमी प्रधान सुरिदर सिंह कलसी, लोक इंसाफ पार्टी बटाला के हलका इंचार्ज विजय त्रेहन और शिवसेना बाल ठाकरे उपप्रधान पंजाब रमेश नैयर और धर्मवीर सेठ की अगुवाई में 30वें दिन की चल रही भूख हड़ताल के साथ गांधी चौक में मुख्यमंत्री पंजाब चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला जलाकर रोष प्रदर्शन किया गया।

उक्त सभी प्रतिनिधियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब चन्नी रोजाना सोशल मीडिया पर बड़े-बड़े पंजाब के लोक हित में दावे कर रहे हैं और गरीबों के हमदर्द बनकर लोगों के दिलों पर राज करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर बटाला को चुनाव से पहले जिला एलान ना किया तो कांग्रेस सरकार का उल्ट प्रचार करके इन पांच हलकों बटाला, फतेहगढ़ चूड़ियां ,श्री हरगोविदपुर, कादिया और डेरा बाबा नानक से बुरी तरह से हरवाएंगे। धरने में मिसल शहीद बाबा बंदा सिंह बहादुर ,मुखी जत्थेदार बाबा करनैल सिंह मान ने कहा कि अगर बटाला को पूर्ण जिला ना बनाया तो सारी जत्थेबंदी कांग्रेस सरकार का बायकाट करेगी।

बार एसोसिएशन बटाला के प्रधान एडवोकेट गुरदीप सिंह रंधावा ने कहा कि यदि जिला नहीं बनाया गया तो इसका परिणाम सरकार को भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन के प्रधान शम्मी कपूर और उनकी पूरी टीम ने धरने में पहुंचकर सहयोग दिया ।इसके इलावा व्यापार मंडल के चेयरमैन मदन लाल सिंह फौजी प्रधान ,सिटी प्रधान शमी कुमार, सिविल मंडल प्रधान भगवंत सिंह, चीफ सेक्टरी मुखवंत सिंह, देहाती प्रधान हरभजन कौर,सेखू मसीह , टैक्सी स्टैंड यूनियन विक्रमजीत ब्लॉक प्रधान पुंदरा, राज कुमार राजू, चंद्र मोहन, मनजीत सिंह ,हरजीत सिंह ,ठाकुर सिंह, कुलवंत सिंह, कमलप्रीत सिंह, संजीव कुमार चीनी, धर्मवीर सेठ, नरेंद्र कौर, रविदर कौर, हरजिदर कौर, अमृत कौर ,अमनदीप कौर, संदीप कौर ,रंजीत कौर, संदीप कौर परमजीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी