एक नवंबर से गन्ना मिलें शुरू करने की मांग

पंजाब में गेहूं और धान के बाद गन्ना किसानों द्वारा उगाई जाने वाली प्रमुख फसलों में से एक है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 04:33 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 04:33 PM (IST)
एक नवंबर से गन्ना मिलें शुरू करने की मांग
एक नवंबर से गन्ना मिलें शुरू करने की मांग

संस, काहनूवान : पंजाब में गेहूं और धान के बाद गन्ना किसानों द्वारा उगाई जाने वाली प्रमुख फसलों में से एक है। जिला गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब व पठानकोट गन्ने की खेती बड़े पैमाने पर किसानों द्वारा की जाती है, लेकिन किसान हर साल पैदा होने वाले गन्ने की पिराई को लेकर असमंजस में हैं।

गुरप्रताप सिंह, डा. दलजीत सिंह, बलविदर सिंह ने कहा कि जिला गुरदासपुर का ब्लाक काहनूवान व दीनानगर और श्री हरगोबिदपुर विशेष रूप से गन्ना बेल्ट के रूप में जाना जाता है। निजी मिल मालिकों से सभी गन्ना मिलों में नवंबर तक गन्ने की पिराई शुरू करने का आग्रह किया जाता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हर साल गेहूं और धान की खरीद के लिए एक निश्चित तारीख तय की जाती है, उसी तरह पंजाब और पूरे देश में गन्ने की पिराई की तारीख तय की जाए। किसानों ने मांग की कि पंजाब सरकार द्वारा तय किये गये गन्ने के मूल्य की नोटीफिकेशन भी सहकारी व निजी मिल मालिकों को जारी की जाए, जो कि गन्ने बेचते समय मिलने वाली रसीदों पर गन्ने की कीमत की किसानों को मौके पर जानकारी मिले।

chat bot
आपका साथी