गोशाला के विकास कार्यो का डीसी ने लिया जायजा

कस्बे के शालेचक्क रोड पर स्थित गोशाला का शुक्रवार को डीसी मोहम्मद इशफाक ने जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:16 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:16 PM (IST)
गोशाला के विकास कार्यो का डीसी ने लिया जायजा
गोशाला के विकास कार्यो का डीसी ने लिया जायजा

संवाद सहयोगी, कलानौर : कस्बे के शालेचक्क रोड पर स्थित गोशाला का शुक्रवार को डीसी मोहम्मद इशफाक ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गोशाला के निर्माण कार्यो में तेजी लाने के लिए गोसेवा समिति कमेटी व प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मार्च तक गोशाला के निर्माण कार्य को मुकम्मल किया जाए।

डीसी ने कहा कि कस्बा कलानौर की गोशाला को माडर्न गोशाला बनाने के लिए 80 लाख 20 हजार रुपये खर्च किए जा रहे हैं। गोशाला के कैटल शेड, ग्राउंड व शेड में मिट्टी, चारदीवारी का निर्माण, टोका शेड का निर्माण, चेन फैसिग, पार्क का निर्माण, वाटर हार्वेस्टिग रिचार्ज पिट्स, कैटल शेड में पंखे, कवरिग आफ ड्रेन, शेड में फर्श की मरम्मत, हाई मास्क लाइटें, जनरेटर सेट, रास्तों का निर्माण व पुरानी शेड में फर्श लगाने का काम शुरू किया गया है। उन्होंने गोशाला के निर्माण कार्यो की देखरेख के लिए नायब तहसीलदार रोबनजीत कौर की ड्यूटी लगाई है। गोशाला के प्रबंधक व गो सेवा समिति के प्रधान तरसेम महाजन ने डीसी से गोशाला के निर्माण कार्यो संबंधी बातचीत करते हुए मांग की कि गोशाला में काम करने वाले मजदूरों को बूट दिए जाएं। इस मौके पर शाम सिंह, अर्शदीप सिंह, नवकीरत सिंह, गुरजीत सिंह, महंत गोबिद दास, मंजेश शर्मा, दीपक महाजन, सर्बजीत खुल्लर, जोगा सिंह जेई, कुलदीप सिंह, वरिदर, राज कुमार, रघबीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी