डीसी ने सरकारी स्कीमों की समीक्षा की

प्रधानमंत्री रोजगार जनरेश प्रोग्राम के तहत संबंधित अधिकारियों के साथ डीसी मोहम्मद इशफाक ने अपने कार्यालय में बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 07:12 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:11 AM (IST)
डीसी ने सरकारी स्कीमों की समीक्षा की
डीसी ने सरकारी स्कीमों की समीक्षा की

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : प्रधानमंत्री रोजगार जनरेश प्रोग्राम के तहत संबंधित अधिकारियों के साथ डीसी मोहम्मद इशफाक ने अपने कार्यालय में बैठक की। इसमें एडीसी (विकास) बलराज सिंह भी मौजूद थे।

इस दौरान डीसी इशफाक ने रोजगार से संबंधित प्रधानमंत्री रोजगार जनरेश प्रोग्राम, प्रधानमंत्री कौशल विकास स्कीम, मुद्रा स्कीम, सेल्फ हेल्प ग्रुप स्कीम, स्किल डवलपमेंट स्कीम, घर-घर रोजगार स्कीम समेत अन्य रोजगार स्कीमों संबंधी अधिकारियों के साथ विस्तार में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को और मेहनत व लग्न से बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दिलाने, रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए उचित प्रयास करने के दिशा-निर्देश जारी किए। डीसी ने जनरल मैनेजर इंडस्ट्री व स्किल डवलपमेंट के अधिकारियों को कहा कि वे नौजवानों को रोजगार/स्वयं रोजगार मुहैया करवाने संबंधी सप्ताह में अपनी प्रपोजल बनाकर दें। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि वे सड़कों के किनारों पर पौधे लगाए। जिले में करीब चार लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए जिले में हर किसान को कम से कम पांच-पांच पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। डीसी ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को कहा कि जिले में कम से कम एक हजार किसानों/आम लोगों को बकरी कार्य अपनाने के लिए दिए लक्ष्य को पूरा करें। इस मौके पर पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. शाम सिंह, डीएफएसओ जरनैल सिंह, जिला रोजगार अधिकारी पुरुषोत्तम सिंह, जिला प्रोग्राम अधिकारी अमरपाल सिंह, दविदर वशिष्ट, रंधीर ठाकुर, अरुण भंडारी, वरुण जोशी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी