डीएवी संस्था ने किया हवन यज्ञ

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डीएवी संस्था की तरफ से कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 05:09 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 05:09 PM (IST)
डीएवी संस्था ने किया हवन यज्ञ
डीएवी संस्था ने किया हवन यज्ञ

जागरण संवादताता, गुरदासपुर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डीएवी संस्था की तरफ से कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। चेयरमैन जिया लाल मित्तल डीएवी पब्लिक स्कूल व आल इंडिया डीएवी कालेज मैनेजिग कमेटी के सेक्रेटरी और वरिष्ठ भाजपा नेता बाल कृष्ण मित्तल की अध्यक्षता में आयोजन हुआ। भाजपा के जिलाध्यक्ष परमिदर सिंह गिल व सांसद सनी देयोल के सहायक पंकज शर्मा विशेष तौर पर पहुंचे। बाल कृष्ण मित्तल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश कोरोना महामारी से बखूबी जंग लड रहा है, लेकिन देश और समाज के प्रति हमें ही अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा।

उन्होंने बताया कि कौरोना महामारी से मुक्ति के लिए डीएवी संस्था द्वारा एक अध्यात्मिक पहल करते हुए हवन यज्ञ का आयोजन आज योग दिवस के अवसर पर किया गया है। हमारे शास्त्रों में हवन यज्ञ के महत्व के बारे में बताया गया है। इंसान की आत्मिक शुद्वि और हवा की शुद्वता के लिए हवन काफी फायदेमंद है। हमें अपने मोहल्लों, गांवों और घरों में हवन यज्ञ का आयोजन करना चाहिए। इस हवन यज्ञ में मौजूद सभी लोगों ने देश और देशवासियों को कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना की।

chat bot
आपका साथी