40 लाख लेकर नहीं की कोठी की रजिस्ट्री, दंपती पर केस

थाना सिटी की पुलिस ने धोखाधड़ी करने के मामले में पति-पत्नी को नामजद किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 02:47 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 02:47 PM (IST)
40 लाख लेकर नहीं की कोठी की रजिस्ट्री, दंपती पर केस
40 लाख लेकर नहीं की कोठी की रजिस्ट्री, दंपती पर केस

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : थाना सिटी की पुलिस ने धोखाधड़ी करने के मामले में पति-पत्नी को नामजद किया है। शिकायकर्ता विनय भंडारी निवासी जेल रोड ने बताया कि 2019 में हीरा लाल सैनी पुत्र राम लाल व प्रवीन कुमारी पत्नी हीरा लाल निवासी धोबरा (काहनूवान) ने कोठी नंबर 2134 सन्नी इंकलेव खड़क, जिस पर इंडियन ओवरसीज बैंक पठानकोट का लोन चलता था, का 76 लाख रुपये में इकरारनामा सौदा तय करके उससे 40 लाख रुपये वसूल लिए थे। बाद में आरोपितों ने न ही बैंक का लोन वापस किया और न ही उसे रजिस्ट्री करके दी। ऐसा करके उसके साथ धोखाधड़ी की गई है।

chat bot
आपका साथी