फिर सितम ढाने लगा कोरोना, दो दिन एएसआइ सहित दस लोगों की मौत

कुछ दिनों से शांत चल रहे कोरोना फिर से सितम ढाने लगा है। गत दो दिनों में कोरोना से दस लोगों की मौत हो गई है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Dec 2020 05:00 AM (IST) Updated:Sun, 13 Dec 2020 05:00 AM (IST)
फिर सितम ढाने लगा कोरोना, दो दिन एएसआइ सहित दस लोगों की मौत
फिर सितम ढाने लगा कोरोना, दो दिन एएसआइ सहित दस लोगों की मौत

राजिदर कुमार, गुरदासपुर

कुछ दिनों से शांत चल रहे कोरोना फिर से सितम ढाने लगा है। गत दो दिनों में कोरोना से दस लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में कोरोना वारियर रह चुका एक एएसआइ भी शामिल है। हालांकि पिछले दो माह की बात करें तो दो तीन दिनों बाद मात्र एक मौत का मामला सामने आ रहा था। लेकिन अब एक दिन में पांच-पांच लोगों की कोरोना से मौत होने लगी है। वहीं, संक्रमित होने वालों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। दिसंबर के 12 दिनों में कुल 14 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। हालांकि नवंबर में 17 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी, लेकिन सर्दी बढ़ने के साथ दिसंबर में कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। उधर, दूसरी तरफ लोगों की लापरवाही का सिलसिला भी जारी है। शहर की सड़कों व सरकारी अस्पतालों में बिना मास्क व शरीरिक दूरी के लोग घूमते दिखाई दे रहे हैं। वहीं कोरोना का कहर भी तेजी से बढ़ने लगा है।

दिसंबर में डराने लगे आंकड़े

दिसंबर में 12 दिनों में 14 लोगों की कोरोना से मौत।

-कोरोना के 271 मरीज मिले दिसंबर के 12 दिनों में। इन्हीं 12 दिनों में 205 मरीज ठीक भी हुए। नवंबर में कुल 17 लोगों की मौत हुई थी।

-जिले में अब एक्टिव केस 198 हैं।

दिसंबर के 12 दिनों का आंकड़ा तिथि - पाजिटिव -- मौत - ठीक 1 - 18 -- 0 - 7 2 - 17 -- 1 - 8 3 - 32 -- 0 - 40 4 - 25 -- 1 - 0 5 - 25 -- 1 - 0 6 - 24 -- 0 - 12 7 - 27 - 0 - 15 8 - 14 -- 1 - 23 9 - 29 - 0 - 15 10 - 14 - 0 - 17 11 - 23 - 5 - 49 12 - 23 - 5 - 19 कोरोना से पांच की मौत

सिविल सर्जन डा.वरिदर जगत ने बताया कि जिले में शनिवार को बटाला में तैनात एएसआइ सहित कोरोना से पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं कलानौर से संबंधित तीन पुलिस कर्मियों सहित 23 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। उन्होंने चिता व्यक्त करते हुए कहा कि शुक्रवार को भी पांच लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी। कोरोना से मरने वालों का दो दिनों में यह आंकड़ा दस हो गया है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 233877 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं। जिनमें से 225664 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। जबकि 232 लोगों की कोरोना से अब तक मौत हो चुकी है। जिले में अब एक्टिव केस 198 हैं।

सेहत विभाग ने भिजवाया किट

कम्युनिटी सेहत केंद्र कलानौर संबंधित कस्बा कलानौर व गांव माहल सहित तीन पुलिस कर्मचारियों की कोरोना पाजिटिव आने के बाद सेहत विभाग की ओर से पीड़ितों को घरों में किटें मुहैया करवा कर इलाज शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि पुलिस थाना घुम्मण कलां में तैनात थे। संक्रमितों में दो एएसआइ व एक हवलदार है। एसएचओ सरबजीत सिंह ने बताया कि मास्क न पहनने वालों को जुर्माने करने का प्रावधान है। इसके साथ ही लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी