कोविशील्ड खत्म, कोवैक्सीन की 1040 डोज लोगों को लगी

जैसे-जैेस वैक्सीन को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे वैक्सीन की सप्लाई में भी कमी आती जा रही है। कोविशील्ड की डोज कुछ दिनों से नहीं है। इसको लेकर दूसरा डोज लगवाने वालों को सेंटरों के चक्कर लगाने पड़ रहें हैं। आशा है कि कोविशील्ड वैक्सीन सोमवार तक आ जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 10:15 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:15 PM (IST)
कोविशील्ड खत्म, कोवैक्सीन की 1040 डोज लोगों को लगी
कोविशील्ड खत्म, कोवैक्सीन की 1040 डोज लोगों को लगी

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : जैसे-जैेस वैक्सीन को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे वैक्सीन की सप्लाई में भी कमी आती जा रही है। कोविशील्ड की डोज कुछ दिनों से नहीं है। इसको लेकर दूसरा डोज लगवाने वालों को सेंटरों के चक्कर लगाने पड़ रहें हैं। आशा है कि कोविशील्ड वैक्सीन सोमवार तक आ जाएगी।

जिले में शनिवार को 1040 लोगों को कोवैक्सीन लगाई गई। जिला टीकाकरण अधिकारी डा अरविद मनचंदा ने बताया कि दोरांगला में 81, मिल्ट्री तिब्बड़ी में 150, रंजीत बाग में 30, एन एम सिंह में 91, बटाला में 289,काहनूवान में 22, भाम में 11, गुरदासपुर में 366 लोगों का टीकाकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि महामारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण जरूर करवाएं।

chat bot
आपका साथी