नियम नं मानने वाले 82 लोगों के मौके पर पुलिस ने करवाई कोरोना जांच

कोरोना के खिलाफ निर्णायक जंग में अचानक बढ़े संक्रमितों ने पुन चुनौती खड़ी कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Mar 2021 11:02 PM (IST) Updated:Sat, 20 Mar 2021 11:02 PM (IST)
नियम नं मानने वाले 82 लोगों के मौके पर पुलिस ने करवाई कोरोना जांच
नियम नं मानने वाले 82 लोगों के मौके पर पुलिस ने करवाई कोरोना जांच

राजिदर कुमार, गुरदासपुर

कोरोना के खिलाफ निर्णायक जंग में अचानक बढ़े संक्रमितों ने पुन: चुनौती खड़ी कर दी गई। जिले में कोरोना के करवट बदलते ही हालात पिछले साल जैसे बन गए हैं। शनिवार को तीन लोगों की कोरोना से मौत व 125 लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। वहीं कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 764 पर पहुंच गया है। उधर नियमों का उल्लंघना करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। सरकार के आदेशों के मुताबिक बिना मास्क पहने सड़कों पर घूमने वाले 82 लोगों के मौके पर ही स्वास्थ्य विभाग की टीम से पुलिस ने आरटीपीसीआर कोरोना टेस्ट करवाए। वहीं 51 लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना न करने पर जुर्माना भी वसूला गया।

उधर, कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्वारंटाइन सेंटरों की संख्या नहीं बढ़ाई जा रही। अधिकतर मरीजों को घरों में ही क्वारंटाइन किया जा रहा है। जबकि कई मरीज विभाग के मापदंडों की होम क्वारंटाइन में उल्लंघना करते पाए जा रहे हैं। यह बात डीसी मोहम्मद इशफाक भी पत्रकार वार्ता में कह चुके हैं। उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ मरीज को सरकारी क्वारंटाइन में भर्ती करने की बात कही है।

सिविल सर्जन डा. विजय कुमार का कहना है कि जब तक सरकार कोई निर्देश नहीं देती, तब तक क्वारंटाइन सेंटरों की संख्या नहीं बढ़ाई जाएगी। जिले में फिलहाल पांच सेंटर चल रहे हैं, जिसमें कोरोना पाजिटिव 33 मरीज ऐसे क्वारंटाइन किए गए हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण अधिक हैं और यह गंभीर दिख रहे हैं। जबकि, जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं, उन्हें घरों में ही क्वारंटाइन करने के निर्देश हैं।

मार्च में 20 लोगों की जान गई

सिविल सर्जन डा. विजय कुमार ने बताया कि मार्च महीने के 20 दिनों में कोरोना के 1219 लोग पाजिटिव मिल चुके हैं। जबकि 20 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। वहीं जिले में अब तक 429036 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं। इनमें 411650 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। वहीं 9698 लोग अब तक कोरोना पाजिटिव पाए जा चुके हैं। जबकि 305 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं 8635 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। जिले में अब 764 मरीज कोरोना के एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को 34 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। जबकि 2412 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

एसएसपी थाना प्रभारियों को सख्ती बरतने के दिए निर्देश

शुक्रवार को डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता ने पंजाब के सभी जिलों के एसएसपी के साथ वर्चुअल बैठक कर उन्हें अपने अपने जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत एसएसपी डा.राजिदर सिंह सोहल ने पुलिस जिला गुरदासपुर के अधीन आते सभी पुलिस थानों के प्रभारियों को पत्र जारी कर सख्ती बरतने के लिए कहा है, जिसके बाद विभिन्न थानों की पुलिस ने बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों के खिलाफ एक्शन शुरु कर दिया है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के यहां मौके पर कोरोना टेस्ट हो रहे हैं। वहीं उनसे जुर्माना भी वसूला जा रहा है।

2162 लोगों ने लगवाए टीके

जिला टीकाकरण अधिकारी डा.अरविद मनचंदा ने बताया कि जिले में शनिवार को 2162 लोगों के कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया है। इनमें गुरदासपुर में 248, बटाला में 300, सिघोवाल 88, काहनूवान 70, भाम 19, एनएम सिंह 60, धारीवाल 90, कलानौर 170, डीबीएन 59, फतेहगढ़ चूड़ियां 60, बहरामपुर 89, भुल्लर 20, रणजीतबाग 37, घुमाण 40, दोरांगला 18, कादियां 60, श्रीहरगोबिदपुर 30, कोट संतोख राय, 172 एमएच 8, गुणोपुर 30, तारागढ़ 30, जैतो सर्जा 30, वडाला ग्रंथियां 10, ध्यानपुर 20, धर्मकोट रंधावा 48, उधनवाल 20, पुरानाशाला 20, रंगड़ नगल 10, जौड़ छत्तरां, झरोली 100, कल्याणपुर 10, भुंबली 10, पंजगराइयां 48, सतकोहा 20 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया है। उन्होंने बताया कि आज 206 कोरोना वैक्सीन की शीशियों का उपयोग किया गया है।

यह बरतें सावधानी

घर से निकले तो मास्क जरुर लगाएं।

भीड़भाड़ वाली जगह में जानें से गुरेज करें।

यदि भीड़भाड़ वाले इलाके में जाना भी पड़े तो मुंह पर मास्क जरुर पहन कर जाएं और इस दौरान शारीरिक दूरी का ध्यान रखा जाए।

घर से बाहर किसी भी वस्तु को छूने के बाद बार बार हाथों को सैनिटाइज करें।

--घर से बाहर जाएं तो अनावश्यक चीजों को छूने से बचें।

--बाहर से घर आएं तो सबसे पहले साबुन से हाथ धोएं।

-बाहर से घर लाई चीजों को फिर से सैनिटाइज करना शुरू कर दें।

मार्च 20 दिनों में कितने पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेट किए

तारीख -- होम आइसोलेट

1 -- 28

2 -- 21

3 -- 54

4 -- 36

5 -- 27

6 -- 47

7 -- 46

8 -- 30

9 -- 43

10 -- 49

11 -- 13

12 -- 17

13 - 20

14 - 61

15 - 16

16 - 36

17 - 83

18 - 37

19 - 92

20 - 73

किस तारीख को कितने गंभीर मरीजों को क्वारंटाइन सेंटरों में किया गया भर्ती

तारीख ---मरीज

4 मार्च-- -1

7 मार्च - 3

9 मार्च- 3

10 मार्च- 1

11 मार्च - 3

13 मार्च- 6

14 मार्च- 1

15 मार्च- 2

17 मार्च- 2

18 मार्च - 4

19 मार्च - 2

20 मार्च - 5

इन सेंटरों में रखा गया है कोरोना के गंभीर मरीजों को

सेंटर - मरीज

सिविल अस्पताल गुरदासपुर - 2

सिविल अस्पताल बटाला -- 3

सेंट्रल जेल गुरदासपुर -- 20

एमएच-172 -- 8

सीएचसी धारीवाल -- 0

इन थानों की पुलिस ने काटे चालान करवाए कोरोना टेस्ट

थाना -- चालान - कोरोना टेस्ट

सिटी -- 9 - 43

सदर - 6 - 4

कलानौर - 0 - 0

काहनूवान - 3 - 1

पुराना शाला -7 - 3

भैणी मियां खां-2 - 1

दीनानगर -8 - 13

धारीवाल -5 - 9

दोरांगला -4 - 3

घुम्मण कलां -2 - 1

बहरामपुर -- 5 - 4

नोट --82 मौके पर कोरोना टेस्ट व 51 चालान कटे।

नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई-

डीसी मोहम्मद इशफाक ने कहा कि कोरोना पाजिटिव मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में नियमों का उल्लंघन करना सभी के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि जो लोग नियमों का उल्लंघन करेंगे वह कार्रवाई के लिए तैयार रहें। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। उन्हें जुर्माना करने के साथ साथ मौके पर कोरोना टेस्ट भी लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी