संक्रमण घटा, टीके लगाने के लिए डीसी ने किया घर-घर दौरा

कोरोना संक्रमण पहले से काफी कम हो गया है। हालांकि मौतों का आंकड़ा रुक नहीं रहा है लेकिन संक्रमण दर काफी कम है और रिकवरी रेट दोगुना है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 09:00 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 09:00 AM (IST)
संक्रमण घटा, टीके लगाने के लिए डीसी ने किया घर-घर दौरा
संक्रमण घटा, टीके लगाने के लिए डीसी ने किया घर-घर दौरा

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : कोरोना संक्रमण पहले से काफी कम हो गया है। हालांकि मौतों का आंकड़ा रुक नहीं रहा है, लेकिन संक्रमण दर काफी कम है और रिकवरी रेट दोगुना है। इसलिए कोरोना के सक्रिय केस लगातार कम होते जा रहे हैं। अगर गत नौ दिनों की बात करें तो कोरोना से 19 लोगों की मौत हुई है जबकि मात्र 278 केस ही पाजिटिव मिले हैं। वहीं 445 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। ये आंकड़ें गवाही भर रहे हैं कि कोरोना मरीज तेजी से रिकवर हो रहे हैं। उधर, कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन कोरोना रोधी टीकाकरण पर जोर दे रहा है। मंगलवार को डीसी ने वार्ड नंबर 13 व 15 में घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया।

जिले में कोरोना सैंपलिग पहले की तरह रोज चार हजार के करीब हो रही है। संक्रमण दर एक फीसद से नीचे आ गई है। अगर पिछले दो माह की बात करें तो कोरोना ने काफी कहर ढाया था। लेकिन जून की शुरुआत से ही कोरोना के केस काफी कम आ रहे हैं। डीसी मोहम्मद इशफाक ने बताया कि गांवों व शहरों में कोविड वैक्सीन को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को कृष्णा मंदिर मंडी वार्ड नंबर 13 व 15 में घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगाने की अपील की गई। उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना बीमारी के दुष्प्रभावों से बचा जा सकता है। जो व्यक्ति गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं वे वैक्सीन तुरंत लगवाएं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वे वैक्सीन जरूर लगवाएं। शाम आठ बजे तक सेहत विभाग की टीमें वैक्सीन लगा रही हैं। उन्होंने बताया कि कुछ लोग सुबह काम पर चले जाते हैं और शाम को घर आते हैं, वैक्सीन लगवाने के लिए उनके पास समय नहीं होता। ऐसे लोगों की सुविधा के लिए सेहत टीमें रात आठ बजे वैक्सीन लगा रही हैं। दस दिन में आए कोरोना के मामले

तारीख - मौतें - पाजिटिव - ठीक

13 - 4 - 36 - 76

14 - 1 - 38 - 83

15 - 0 - 31 - 50

16 - 4 - 36 - 33

17 - 1 - 43 - 40

18 - 2 - 18 - 27

19 - 4 - 24 - 52

20 - 2 - 30 - 63

21 - 1 - 22 - 21

22 -- -- -- यहां रखे गए पाजिटिव मरीज

सेंटर - पाजिटिव -संदिग्ध कुल

अबरोल - 1 - 0 - 1

आकाश - 1 - 1 - 2

बीबी कौला जी- 0 - 0 - 0

सीएचसी धारीवाल-3 - 0 - 3

नवतेज अस्पताल- 6 - 1 - 7

मिलिट्री अस्पताल - 0 - 4 - 4

रेहबीटेशन सेंटर - 1 - 0 - 1

आरपी अरोड़ा - 1 - 1 - 2

संधू अस्पताल - 1 - 1 - 2

बटाला - 0 - 5 - 5

सिटी अस्पताल - 0 - 1 - 1

जेके स्पेशलिटी - 0 - 2 - 2

बब्बर अस्पताल - 0 - 1 - 1

सुबह-शाम के लिए अगल-अलग टीकाकरण टीमों का गठन करने का निर्देश

डीसी मोहम्मद इशफाक ने सेहत अधिकारियों, बीएलओज व सेक्टर अफसर से बैठक करते हुए कहा कि रुटीन में लग रहे वैक्सीनेशन कैंपों के अलावा विशेष कैंप लगाए जाएं। सुबह-शाम के लिए अलग-अलग वैक्सीनेशन टीमों का गठन किया जाए, ताकि व्यक्ति अपनी सुविधा अनुसार अपना टीका लगवा सकें। उन्होंने बीएलओज को कहा कि वह वैक्सीन न लगवाने वाले लोगों की सूची बनाएं व उनके घरों तक पहुंच कर सेहत विभाग की टीम के साथ जाकर वैक्सीनेशन की जाए। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी के सहयोग से गुरदासपुर शहर को न केवल पंजाब, बल्कि देश का पहला सौ फीसद वौक्सीनेशन मुकम्मल करने वाला शहर बनाया जाएगा। बैठक में एसडीएम अर्शदीप सिंह लुबाना, सिविल सर्जन डा. हरभजन राम मांडी, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. अरविद मनचंदा, डा. चेतना आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी