गुरुद्वारा श्री अचल साहिब की कार सेवा में उमड़ी संगत

बाबा बचन सिंह दिल्ली वाले की तरफ से नानक नाम लेवा संगत के सहयोग के साथ रविवार को गुरुद्वारा अचल साहिब में लंगर हाल की बन रही इमारतों के बरामदे का लेंटर डाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 07:25 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 07:25 PM (IST)
गुरुद्वारा श्री अचल साहिब की कार सेवा में उमड़ी संगत
गुरुद्वारा श्री अचल साहिब की कार सेवा में उमड़ी संगत

संवाद सहयोगी, बटाला : बाबा बचन सिंह दिल्ली वाले की तरफ से नानक नाम लेवा संगत के सहयोग के साथ रविवार को गुरुद्वारा अचल साहिब में लंगर हाल की बन रही इमारतों के बरामदे का लेंटर डाला गया। लेंटर डालने के दौरान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य बटाला गुरनाम सिंह जस्सल व गुरिदरपाल सिंह गोरा ने विशेष रूप से भाग लिया।

कार सेवा मौके में सहयोग करते हुए गुरनाम सिंह जस्सल ने गुरुद्वारा श्री अचल साहिब में लंगर हाल के नवनिर्मित भवन के बरामदे में लेंटर डालने मौके हजारों की तदाद में संगत की तरफ से की जा रही सेवा व बाबा मलकीयत सिंह की तरफ से करवाई जा रही सेवा की प्रशंसा की व अपने हाथ से सेवा भी की। उन्होंने संगत से अपील की कि वे अपने जीवन में नाम जापों व वंड छको को अपनाकर गुरु साहिब की शिक्षाओं का अभ्यास करें और हमें ईश्वर के समर्थन के लिए संघर्ष करके जीवन जीएं। बाबा मलकीत सिंह शरीर, मन और धन से कार सेवा में भाग लेकर गुरुद्वारा श्री अचल साहिब में कार सेवा का संचालन कर रहे हैं। इस अवसर पर बलजीत सिंह तलवंडी राम प्रबंधक गुरुद्वारा अचल साहिब बलकार सिंह लेखाकार, कंवलप्रीत सिंह दौलतपुर, जतिदर पाल सिंह विक्की, जसपाल सिंह, कंवलप्रीत सिंह सुरिदर सिंह कर्णमा, दिलबाग सिंह नट दविदर सिंह लाली बाजवा मैनेजर, बलदेव सिंह स्लो मैनेजर, कुलविदर सिंह लाडी, बलकार सिंह अकाउंटेंट, धनराज सिंह बटाला, गुरमत सिंह फुलके, राघबीर सिंह जेई, अमनदीप सिंह एसडीयू, दर्शन सिंह पुरिया, कुलवंत सिंह जाफरवाल, सुखदेव सिंह पासनवाल गुरुद्वारा इंस्पेक्टर, भाई नानक सिंह ग्रन्थि, प्रेम सिंह जैतसरजा, राघबीर सिंह सरपंच, अमरजीत सिंह चहल, गुरदयाल सिंह, अजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी