चुनाव से पहले गुरदासपुर को दहलाने की साजिश

भारत-पाक सीमा के साथ सटे जिला गुरदासपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार हथियारों सहित आरोपितों की गिरफ्तारी हो रही है। इसमें गौर करने वाली बात यह भी है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी आरोपितों के पाकिस्तानी तस्करों के साथ संबंध बताए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 07:01 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 07:01 PM (IST)
चुनाव से पहले गुरदासपुर को दहलाने की साजिश
चुनाव से पहले गुरदासपुर को दहलाने की साजिश

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : भारत-पाक सीमा के साथ सटे जिला गुरदासपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार हथियारों सहित आरोपितों की गिरफ्तारी हो रही है। इसमें गौर करने वाली बात यह भी है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी आरोपितों के पाकिस्तानी तस्करों के साथ संबंध बताए जा रहे हैं। इससे साफ जाहिर है कि पाकिस्तान विधानसभा चुनाव से पहले सीमावर्ती क्षेत्र में किसी बड़ी साजिश के तहत काम कर रहा है। भले ही पुलिस द्वारा उनकी साजिश को लगातार नाकाम किया जा रहा है, लेकिन लोगों में बड़े स्तर पर भय देखने को मिल रहा है।

गौरतलब है कि पुलिस जिला गुरदासपुर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा लगातार हथियारों के साथ आरोपितों की गिरफ्तारी की जा रही है। इनसे पूछताछ के बाद बड़े खुलासे हो रहे हैं। इसे देखते हुए जिले का पुलिस प्रशासन काफी सतर्क दिख रहा है। सुरक्षा-व्यवस्था भी बढ़ाई गई है। गौर हो कि पाकिस्तानी के आतंकी पहले भी पठानकोट व दीनानगर में बड़े आतंकी हमलों को अंजाम दे चुके हैं। अब फिर पाकिस्तान सीमावर्ती जिला गुरदासपुर में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के तहत काम कर रहा है। गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपितों के भी पाकिस्तान से संबंध बताए जा रहे हैं। पहला मामला

थाना सदर गुरदासपुर की पुलिस ने बब्बरी बाईपास से हाल ही में गोपी घनश्यामपुर गैंग के दो लोगों को तीन पिस्टल, नौ मैगजीन व 70 हजार नकदी के साथ गिरफ्तार किया। आरोपितों में बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्का पुत्र मेजर सिंह निवासी चौड़ थाना सदर गुरदासपुर और परमजीत सिंह उर्फ बंटी पुत्र प्रेम सिंह निवासी घनश्यामपुर थाना मेहता जिला अमृतसर देहाती शामिल थे। पुलिस द्वारा उक्त लोगों को रिमांड पर लेकर की गई पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर एक और पिस्टल बरामद किया गया। दूसरा मामला

इसके बाद थाना दीनानगर की पुलिस ने 28 नवंबर को पनियाड़ के पास से एक पिस्टल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान सुखविदर सिंह पुत्र संता सिंह निवासी गांव कक्कड़ थाना लोपोको जिला अमृतसर के रूप में हुई। इस आरोपित से की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने 900 ग्राम आरडीएक्स, तीन डेटोनेटर, आठ मीटर तार, एक पिस्टल और जिदा गोला-बारूद बरामद किया है, जोकि गांव दुबुर्जी शाम सिंह व ग्वालिया के पास रजबाहा से झांड़ियों में मिले। तीसरा मामला

इसी तरह थाना भैणी मिया खां की पुलिस ने 29 नवंबर को सर्च आपरेशन के दौरान दो युवकों को दो पिस्टल व बाइक सहित गिरफ्तार किया। उनकी पहचान राज सिंह उर्फ शिदू पुत्र फुम्मन सिंह निवासी बड़ी मियानी थाना टांडा जिला होशियारपुर व जसमीत सिंह उर्फ जग्गा पुत्र संतोख सिंह निवासी बड़ी मियानी थाना टांडा जिला होशियारपुर के रूप में हुई। उक्त लोगों को रिमांड पर लेकर पुलिस द्वारा की गई छानबीन के बाद आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने गांव किशनगढ़ ब्यास दरिया के पास से झाड़ियों से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए। पठानकोट की घटना से हो सकता है संबंध

पठानकोट एयरबेस स्टेशन के गेट पर हुए हैंड ग्रेनेड हमले से भी इस मामले के तार जुड़े हो सकते हैं। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक थाना भैणी मिया खां की पुलिस द्वारा बरामद किए गए दोनों हैंड ग्रेनेड पठानकोट हमले में इस्तेमाल किए गए हैंड ग्रेनेड के साथ पूरी तरह से मेल खाते हैं। भले ही पुलिस अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे, मगर इन दोनों मामलों को साथ जोड़कर देखा जा रहा है। पहले भी हो चुके हैं बड़े हमले

गौर हो कि इससे पहले भी पाक आतंकियों ने 27 जुलाई 2015 को थाना दीनानगर पर बड़ा आतंकी हमला किया था। आतंकियों ने पहले एक बस पर फायरिग की थी और बाद में थाने में घुस गए थे। इस हमले में चार पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे जबकि तीन नागरिक भी मारे गए थे। इसके बाद एक जनवरी 2016 को भी पाकिस्तानी आतंकियों ने पठानकोट एयरबेस पर बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया था।

chat bot
आपका साथी