कांग्रेसी लोगों का असली मुद्दों से ध्यान भटका रहे : रवि मोहन

दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के गांव मनसूर में मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 10:47 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 10:47 PM (IST)
कांग्रेसी लोगों का असली मुद्दों से ध्यान भटका रहे : रवि मोहन
कांग्रेसी लोगों का असली मुद्दों से ध्यान भटका रहे : रवि मोहन

संवाद सहयोगी, दीनानगर : दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के गांव मनसूर में मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ अकाली नेता रवि मोहन ने गांव के गणमान्य व्यक्तियों और शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

शिरोमणि अकाली दल की उपलब्धियों की गणना करते हुए हाल ही में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने कहा कि अकाली दल की सरकार आने से पंजाब में नशा खत्म हो जाएगा। सुखबीर सिंह बादल ने यह भी ऐलान किया कि बेघरों को पांच लाख घर दिए जाएंगे। बीसी और सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को नए भवन दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 2022 में सरकार बनने पर उक्त सभी वादों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक-दूसरे के साथ युद्ध का नाटक करके लोगों को असली मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपना कप्तान बदलकर चन्नी कर दिया है और उसे एक डूबते जहाज का नाविक बना दिया है। इस मौके पर गुरनाम सिंह युवा अध्यक्ष शिरोमणि अकाली दल दोरांगला, सूबेदार महिदर सिंह, गुरनाम सिंह, रासपाल सिंह, जगदेव सिंह, दलबीर सिंह, मुख्तियार सिंह, सुखदेव सिंह, कुलविदर सिंह, सिमरजीत सिंह, बलविदर कौर, गुरजीत सिंह, अमरिदर सिंह, बलवंत सिंह ने पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल, बिक्रम सिंह मजीठिया, हरसिमरत कौर बादल और पूरे आलाकमान से मांग की कि हलका दीनानगर से रवि मोहन को प्रभारी लगाया जाए और टिकट देकर नवाजा जाए। उन्होंने कहा कि बीसी और सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को नए भवन दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 2022 में सरकार बनने पर उक्त सभी वादों को पूरा किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी