कांग्रेस सरकार ने वादों के नाम पर जनता को ठगा : शिअद

हलका डेरा बाबा नानक से सीनियर अकाली नेता व मुख्य सेवादार पीएसी सदस्य तथा अकाली दल बादल के सीनियर उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह रंधावा ने हलके के गांव कोटली सूरत मल्ली में अकाली नेता परमजीत सिंह कोटली के निवास में अकाली वर्करों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 03:43 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 03:43 PM (IST)
कांग्रेस सरकार ने वादों के नाम पर जनता को ठगा : शिअद
कांग्रेस सरकार ने वादों के नाम पर जनता को ठगा : शिअद

संवाद सहयोगी, किला लाल सिंह : हलका डेरा बाबा नानक से सीनियर अकाली नेता व मुख्य सेवादार पीएसी सदस्य तथा अकाली दल बादल के सीनियर उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह रंधावा ने हलके के गांव कोटली सूरत मल्ली में अकाली नेता परमजीत सिंह कोटली के निवास में अकाली वर्करों के साथ बैठक की।

उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान अनेकों वादे पंजाब वासियों से कांग्रेस पार्टी की तरफ से किए गए थे । मगर वह वादे साढे़ चार साल का समय बीत जाने के बाद भी पूरे नहीं किए गए। इसकी वजह से पंजाब वासी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

इस मौके गुरमीत सिंह मुस्तफापुर. बाबा अमर सिंह, बाबा बलदेव सिंह मुस्तफापुर. शरणजीत सिंह धारोवाली, हैपी कोटली, पूर्व सरपंच कुलदीप सिंह, पूर्व सरपंच सुलखन सिंह, गुरदेव सिंह नानोहारनी, वस्सन सिंह, बघेल सिंह, बिक्रमजीत सिंह वडाला बांगर, पलविदर सिंह मुस्तफापुर. प्रधान गुरमीत सिंह, बापू गुरदियाल सिंह भोजराज, अमरिदर सिंह सहारी, सरबजीत सिंह नानोहारनी,,बलकार सिंह चैनेवाल, जसपाल सिंह, अमनविदर सिंह भोजराज, सुरजीत सिंह मोड़, दलजीत सिंह कलानौर, मास्टर जोगिदर सिंह उद्दोवाली, बिक्रमजीत सिंह दादूवाल सहित और भी सीनियर व अकाली वर्कर व निहंग जत्थेबंदीयों के सदस्य आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी