कोरोना मरीजों को मिल रही सभी सुविधाएं : सीएस

पंजाब के कई जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को खाने पीने की सही व्यवस्था ना होने के चलते पर बवाल चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 May 2020 10:16 PM (IST) Updated:Wed, 13 May 2020 06:08 AM (IST)
कोरोना मरीजों को मिल रही सभी सुविधाएं : सीएस
कोरोना मरीजों को मिल रही सभी सुविधाएं : सीएस

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : पंजाब के कई जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को खाने पीने की सही व्यवस्था ना होने के चलते पर बवाल चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ गुरदासपुर जिले में अब तक कोरोना के 122 मरीज हैं। इनका स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर से खानपान से लेकर दवाइयों तक पूर्ण प्रबंध किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉक्टर किशन चंद ने बताया कि सभी मरीजों को फल, रोजाना सब्जियां, खाद्य पदार्थ मुहैया करवाया जा रहा है। इसी के साथ उन्हें विटामिन सी फल जैसे संतरा नींबू आमला इम्यूनिटी पावर बढ़ाने का सामान खिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खालसा एड संस्था की ओर से मरीजों की सेवा भी की जा रही है और उनके लिए लंगर पहुंचाया जा रहा है। आज होगा समाज सेवक का दोबारा टेस्ट

गुरदासपुर के संत नगर मोहल्ले के रहने वाले एक समाज सेवक युवक का दोबारा से कोरोना टेस्ट किया जाएगा। परिजनों को आस है कि उनके बेटे की इस बार रिपोर्ट नेगेटिव ही आएगी। इसके बाद वह ठीक होकर अपने घर वापस लौट आएगा।

chat bot
आपका साथी