अवैध तरीके से कालोनियां काटी जा रही, नहीं हो रही कार्रवाई : राजा वालिया

शिवसेना हिदोस्तान के पंजाब संगठन मंत्री राजा वालिया ने वीरवार को अचली गेट इलाके में प्रेसवार्ता की। इसमें राजा वालिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि बटाला में अवैध तरीके से कई कालोनियां काटी जा रही हैं जिसकी ओर कार्पोरेशन के अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। शिवसेना नेता ने कहाकि अगर कोई आम व्यक्ति पांच मरले के प्लाट पर उसारी करना चाहता है तो कार्पोरेशन के अधिकारी तुरंत वहां पहुंच जाते हैं कि नक्शा नहीं पास करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 11:55 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 11:55 PM (IST)
अवैध तरीके से कालोनियां काटी जा रही, नहीं हो रही कार्रवाई  : राजा वालिया
अवैध तरीके से कालोनियां काटी जा रही, नहीं हो रही कार्रवाई : राजा वालिया

संवाद सहयोगी, बटाला : शिवसेना हिदोस्तान के पंजाब संगठन मंत्री राजा वालिया ने वीरवार को अचली गेट इलाके में प्रेसवार्ता की। इसमें राजा वालिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि बटाला में अवैध तरीके से कई कालोनियां काटी जा रही हैं, जिसकी ओर कार्पोरेशन के अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। शिवसेना नेता ने कहाकि अगर कोई आम व्यक्ति पांच मरले के प्लाट पर उसारी करना चाहता है तो कार्पोरेशन के अधिकारी तुरंत वहां पहुंच जाते हैं कि नक्शा नहीं पास करवाया। वह उसारी नहीं करवा सकते, लेकिन अगर 15-20 किल्ले में जहां अवैध कालोनी काटी जाती है, वहां कार्पोरेशन के अधिकारी क्यों नहीं पहुंचते। क्योंकि उनकी डीलरों के साथ मिलीभगत होती है। यह बेहद गलती है। शिवसेना हिंदोस्तान के नेता राजा वालिया ने कहा कि उन्होंने खुद एक प्लाट एक डीलर से लिया था, जिसने उनसे वादा किया था कि वह ये प्लाट अप्रूव करवाकर देंगे, लेकिन अभी तक नहीं करवाया। उनके बार-बार कहने के बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में उन्होंने महसूस किया है कि आम लोगों की सुनवाई कैसे होती होगी। उन्होंने कहा कि शिवसेना हिदोस्तान की तरफ से बहुत जल्द इन मिलीभगत और लापरवाही करने वाले मुलाजिमों व अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस को शिकायत दी जाएगी। क्योंकि इस घपले में सरकार को चूना लगाया जा रहा है। वह पंजाब सरकार से मांग करते हैं कि इस कालाबाजारी को बंद किया जाए। साथ ही राजा ने कहाकि इस कालाबाजारी में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। ताकि सरकार को चूना लगने से बच सके।

chat bot
आपका साथी