प्रेरणास्त्रोत है कर्नल गुप्ता की शहादत :कुंवर विक्की

कर्नल केएल.गुप्ता का 25वां श्रद्धांजलि समारोह शहीद की याद में बने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बमियाल में आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:56 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:11 AM (IST)
प्रेरणास्त्रोत है कर्नल गुप्ता की शहादत :कुंवर विक्की
प्रेरणास्त्रोत है कर्नल गुप्ता की शहादत :कुंवर विक्की

संवाद सहयोगी, दीनानगर : जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पल्लांवाला क्षेत्र में पाक आतंकियों से लोहा लेते हुए शहादत का जाम पीने वाले सीमावर्ती गांव बमियाल निवासी कर्नल केएल.गुप्ता का 25वां श्रद्धांजलि समारोह शहीद की याद में बने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बमियाल में आयोजित किया गया। प्रिंसिपल राजकुमार गुप्ता ने समारोह की अध्यक्षता की। इसमें शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविन्द्र सिंह विक्की बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। इनके अलावा शहीद के छोटे भाई सुरेंद्र गुप्ता, पीपीसीसी के पूर्व सचिव सुरिदर महाजन व प्रिसिपल जगदेव सिंह, वाइस प्रिसिपल रविन्द्र सिंह, जीओजी के ब्लॉक अध्यक्ष सूबेदार मेजर सरदारी लाल, उपाध्यक्ष कैप्टन बूटा राम, मां वैष्णों क्लब के अध्यक्ष यशपाल वर्मा, सूबेदार शक्ति पठानिया, इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह, शहीद सिपाही दीवान चंद की धर्मपत्नी सुमित्री देवी, कारगिल शहीद लांस नायक हरीश पाल शर्मा की माता राज दुलारी आदि ने विशेष मेहमान के तौर पर शामिल होकर शहीद कर्नल केएल गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित किए। सर्वप्रथम मुख्यातिथि व अन्य मेहमानों ने शहीद के चित्र समक्ष ज्योति प्रज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का आगाज किया।

इस दौरान कुंवर रविंद्र विक्की ने कहा कि शहीद कर्नल केएल.गुप्ता की शहादत सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत है तथा 25 वर्ष पूर्व उनके द्वारा जगाई देशभक्ति की मशाल आज भी प्रज्वलित है। उन्होंने कहा कि किस्मत वालों को वतन पर कुर्बान होने का सुअवसर प्राप्त होता है तथा वो सैनिक धन्य है, जिसके हिस्से में यह मुकाम आता है तथा उसका सेना में भर्ती होने के सपना साकार हो जाता है,क्योंकि उस सैनिक के बलिदान की शौर्य गाथा लम्बे समय तक लोगों के दिलों में समाई रहती है।

खुशकिस्मत हँू एक शहीद के नाम पर बने स्कूल की कर रहा हूँ सेवा: प्रि.गुप्ता

प्रिसिपल राजकुमार गुप्ता ने आए मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरी खुशकिस्मती है कि मुझे एक शहीद के नाम पर बने स्कूल की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि स्कूल की हर क्षेत्र में बेहतर कार्यशैली को देखते हुए सरकार ने हमें एनसीसी का जूनियर व सीनियर विग अलॉट कर दिया है, जिसमें छात्रों में सेना में भर्ती होने का जज्बा पैदा होगा। इस अवसर पर उनके द्वारा शहीद के परिजनों सहित पांच अन्य शहीद परिवारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर मास्टर मदन लाल, रविन्द्र मन्हास, सर्वजीत, मैडम शुभलता, चंद्र कला, रवि रमेश, सूबेदार कैलाश राज, हवलदार हरजीत सिंह, हवलदार बलवीर दास, पवन कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी