विद्यार्थियों को मानवाधिकार के प्रति किया जागरूक

आरआर बावा डीएवी कॉलेज फॉर ग‌र्ल्ज में प्रि.प्रो.डा. नीरू चड्ढा के निर्देशानुसार एवं एनएसएस विभाग क को-आर्डिनेटर प्रो. विनय कुमार एवं प्रो .दीप्ति काण्डा के नेतृत्व में मानवाधिकार दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 05:30 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 05:30 PM (IST)
विद्यार्थियों को मानवाधिकार के प्रति किया जागरूक
विद्यार्थियों को मानवाधिकार के प्रति किया जागरूक

संवाद सहयोगी, बटाला : आरआर बावा डीएवी कॉलेज फॉर ग‌र्ल्ज में प्रि.प्रो.डा. नीरू चड्ढा के निर्देशानुसार एवं एनएसएस विभाग क को-आर्डिनेटर प्रो. विनय कुमार एवं प्रो .दीप्ति काण्डा के नेतृत्व में मानवाधिकार दिवस मनाया गया। प्रो.सुमन ने मानव अधिकारों की विवेचना करते हुए बताया कि दिसंबर में प्रत्येक वर्ष यह दिवस मनाया जाता है। दस दिसबंर 1950 को इसकी घोषणा की गई थी। उन्होंने विद्यार्थियों को मानवाधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि यह अधिकार जन्मसिद्ध है। इन अधिकारों से नागरिक को नस्ल, जाति, राष्ट्रपिता, धर्म, लिग आदि आधार पर वंचित नहीं किया जा सकता है। प्रि. निरू चड्ढा ने आयोजकों को ऐसे जानकारी पूर्ण कार्यक्रम सदैव करते रहने की प्रेरणा दी।

chat bot
आपका साथी