पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत : अनूप सिंह

पंजाबी भाषा के प्रचार और प्रसार के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 03:40 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 03:40 PM (IST)
पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत : अनूप सिंह
पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत : अनूप सिंह

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : पंजाबी भाषा के प्रचार और प्रसार के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए। यह काबिले तारीफ है कि भाषा विभाग ने मातृभाषा पंजाबी के लिए पंजाबी माह-2021 का आयोजन किया है। यह विचार अनूप सिंह बटाला, शिरोमणि पंजाबी आलोचक ने व्यक्त किए।

अनूप सिंह ने कहा कि विभिन्न स्तरों पर मातृभाषा पंजाबी की बेहतरी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन पंजाबी भाषा के प्रचार और प्रसार के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पंजाबी एक समृद्ध भाषा है और कोई अपनी मातृभाषा को भूलकर आगे नहीं बढ़ सकता। भाषा के लाभ के लिए पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह द्वारा की गई पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि पंजाबी माह-2021 का संचालन करना भाषा विभाग की एक सराहनीय पहल है। बटाला के बेरिग कालेज में आयोजित कवि दरबार में प्रमुख पंजाबी कवियों ने मातृभाषा के पक्ष में बात की थी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एडवर्ड मसीह और डा. अमरजीत कौर, प्रख्यात लेखकों ने मातृभाषा पंजाबी के महत्व और समृद्धि पर अपने विचार सांझे किए। इस अवसर पर प्रवीण कुमार, भगवान सिंह, गुरजीत सिंह, सुखदेव सिंह, शाम सिंह और हरदेव राज उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी