मुख्यमंत्री बोले-विधायक की ओर से जो भी मांग रखी जाएगी मंजूर करेंगे

विधायक बरिदरमीत सिंह पाहड़ा बहुत ही सूझवान नेता हैं वहीं यारों का यार है और जहां भी खड़ा होता है पक्के तौर पर खड़ा होता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:07 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 07:07 PM (IST)
मुख्यमंत्री बोले-विधायक की ओर से जो भी मांग रखी जाएगी मंजूर करेंगे
मुख्यमंत्री बोले-विधायक की ओर से जो भी मांग रखी जाएगी मंजूर करेंगे

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : विधायक बरिदरमीत सिंह पाहड़ा बहुत ही सूझवान नेता हैं, वहीं यारों का यार है और जहां भी खड़ा होता है, पक्के तौर पर खड़ा होता है। पंजाब को बचाने के लिए किए गए संघर्ष के दौरान भी उन्होंने हमारा पूरी दृढ़ता के साथ दिया है। मुझमें और पाहड़ा में कोई अंतर नहीं है। यह आने वाले समय में एक बड़ा नेता बनेगा। ये बातें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने गुरदासपुर में पहुंचने पर युवा विधायक बरिदरमीत सिंह पाहड़ा के निवास पर पंचों-सरंपचों, पार्षदों व अन्य कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उनके साथ उप मुख्यमंत्री सुखजिदर सिंह रंधावा, कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिदर सिंह बाजवा व कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी भी विशेष रूप से शामिल हुए।

मुख्यमंत्री चन्नी ने विधायक पाहड़ा की तारीफ करते हुए लोगों से सवाल किया कि इस हीरे की उन्होंने कैसे तलाश की है। उन्होंने कहा कि पाहड़ा एक बहुत ही प्यारा व ईमानदार होने के साथ-साथ बहुत ही सूझवान नेता हैं। कांग्रेस पार्टी में पिछले कुछ महीने के दौरान जो अंदरुनी लड़ाई लड़ी गई, उसके सफलतापूर्वक निपटारे में विधायक पाहड़ा की अहम भूमिका रही है। उन्होंने गुरदासपुर के लोगों को विश्वास दिलाया कि हलके के विकास कार्यो में जो भी मांग विधायक की ओर से रखी जाएगी, उसे बिना सोचे समझे मंजूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब का मुख्यमंत्री मैं नहीं बल्कि पाहड़ा ही है। विकास कार्यो के लिए पंजाब सरकार के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इस मौके पर अशोक चौधरी, एडवोकेट सुधीर वालिया, तृप्ता ठाकुर, सलामत मसीह, जिला प्रधान रोशन जोसफ, अजय वर्मा, सुधीर वालिया, नगर कौंसिल प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा, यूथ कांग्रेस के महासचिव केपीएस पाहड़ा, अजय वर्मा, राजू घराला, इम्प्रुवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन रंजू शर्मा, मार्किट कमेटी के चेयरमैन सुच्चा सिंह रामनगर, ब्लाक समिति के चेयरमैन ओंकार सिंह सोनू बाजवा उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान लेबरसैल पंजाब के चेयरमैन गुरमीत सिंहपाहड़ा ने मंच संचालन किया। सभी नेताओं को एडजस्ट किया जाएगा : पाहड़ा

विधायक पाहड़ा ने कहा कि 2017 के दौरान जब हलके के लोगों ने मुझे विधायक बनाया था तो मैंने लोगों के साथ एक वायदा किया था कि जब तक मैं राजनीति में रहूंगा, अपने ऊपर कोई दाग नहीं लगने दूंगा। उन्होंने कहा कि विकास के लिए हमने हलके के लोगों से जो वायदे किए थे, उसके साथ एक वायदा यह भी किया था कि वह अपने वायदों को पूरा नहीं कर पाए तो वह या उनके परिवार से कोई भी चुनाव नहीं लड़ेगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने वायदे को पूरा करते हुए चुनाव के दौरान हलके की जनता से किए सभी वायदों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि हलके के विकास का लोगों ने भी मुझे पूरा सिला दिया और नगर कौंसिल के चुनाव के दौरान कांग्रेस को सभी 29 सीटों पर जीत दिलाई। उन्होंने कहा कि मेरे हलके का हर वर्कर विधायक है। इसी सोच के साथ मैंने पांच लोगों की सेवा की है। उन्होंने कहा कि पार्टी वफादारों को भूलने वाले नेता कभी उन्नति नहीं कर सकते। वे चाहे कैसे भी करवाएं सभी सीनियर नेताओं को एडजस्ट किया जाएगा। उन्होने कहा कि पहली बार में ही हलके के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। अगर लोगों ने दूसरी बार मौका दिया तो हलके को नंबर एक का हलका बना दिया जाएगा। विधायक पाहड़ा की ओर से मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों को किरपान भेंट कर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी